scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर को सृति ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो वायरल

सृति ने शब्बीर संग एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. ये कुमकुम भाग्य का एक थ्रोबैक वीडियो है. जिसमें सृति डांस कर रही हैं और शब्बीर को जोर जोर से चिल्लाकर बर्थडे विश कर रही हैं.

Advertisement
X
शब्बीर अहलूवालिया-सृति झा
शब्बीर अहलूवालिया-सृति झा

टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया 10 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर शब्बीर को उनके फैंस और फ्रेंड्स ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. शब्बीर को सीरियल कुमकुम भाग्य की उनकी को-स्टार सृति झा ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. 

Advertisement

सृति ने शब्बीर को विश किया बर्थडे
सृति ने शब्बीर संग एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. ये कुमकुम भाग्य का एक थ्रोबैक वीडियो है. जिसमें सृति डांस कर रही हैं और शब्बीर को जोर जोर से चिल्लाकर बर्थडे विश कर रही हैं. ये क्रेजी वीडियो शेयर करते हुए सृति ने कैप्शन में लिखा- क्योंकि मैं हमेशा के लिए तुम्हारी फैन नंबर 1 हूं. हैप्पी बर्थडे. तुम सबसे बेस्ट हो. लव यू शब्बीर अहलूवालिया. 

क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी आमिर-करीना की 'लाल सिंह चड्ढा'

सृति की बर्थडे विश का जवाब देते हुए शब्बीर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा. अमेजिंग. थैंक्स. लव यू. सृति के अलावा सुप्रिया शुक्ला, किश्वर मर्चेंट, पूजा बनर्जी, कांची कौल, रिद्धिमा पंडित, मोनिका बेदी, शिखा सिंह ने भी एक्टर को विश किया है. 

Advertisement

गुंजन सक्सेना-द करगिल गर्ल रिव्यू: शानदार कहानी-बेहतरीन अदाकारी

बता दें, कुमकुम भाग्य में शब्बीर और सृति की केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. पिछले 6 सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी चार्ट में ये शो टॉप-5 में शुमार रहता है. अभी और प्रज्ञा की खट्टी मीठी तकरार फैंस को बेहद पसंद आती है. कुमकुम भाग्य एकता कपूर का शो है. ये शो इस कदर हिट हुआ कि इसका स्पिन ऑफ भी लॉन्च किया गया. जिसका नाम कुंडली भाग्य है. ये शो भी टीआरपी में टॉप पर छाया रहता है. 
 

Advertisement
Advertisement