कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस रेहना पंडित इन दिनों काफी खुश हैं. एक तरफ जहां शो में उनके किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वे अपना निगेटिव कैरेक्टर एंजॉय कर रही हैं तो दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल में ही एक नई कार खरीदी है, जिसके बाद से उनके कूल फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
दोस्त के साथ किया सेलिब्रेट
कार खरीदने की खुशी रेहना ने अपने करीबी दोस्तों के साथ साझा कीं. निया शर्मा, शलिन भनोट, राहुल सुधीर और अमरिन चक्कीवाला के साथ उन्होंने इस मौके को सेलिब्रेट किया. फोटोज क्लिक करवाईं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया.
शालिन भनोट ने कार के साथ पोज देते हुए रेहना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही लिखा- एक और किलर एंट्री, रेहना ने नई कार खरीदी. सुंदर को एक और सुंदर चीज मिली, हमें प्राउड है. वीडियो में दिख रहा है कि सारे दोस्त मिलकर कार के सामने तरह तरह के पोज क्लिक करा रहे हैं.
बता दें कि रेहना और निया लंबे समय से दोस्त हैं. जमाई राजा के दिनों में वे पहली बार मिले थे. उसके बाद से दोनों की दोस्ती काफी आगे बढ़ी. दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं, छोटी-बड़ी खुशियों को साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.
कौन सी कार खरीदी
रेहना ने स्टील ग्रे कलर की मिनी कूपर खरीदी है. रेहना टीवी पर अपने निगेटिव रोल्स के कारण पॉपुलर हैं. वह टीवी इंडस्ट्री का पिछले 6 साल से हिस्सा हैं. उन्होंने जमाई राजा, इश्कबाज और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल्स किए हैं. फिलहाल वे कुमकुम भाग्य में काम कर रही हैं.