scorecardresearch
 

'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा सिंह की 30 अप्रैल को है शादी

शिखा सिंह 30 अप्रैल को अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी करेंगी. बता दें कि करण पेशे से पायलट हैं और शिखा उन्हें पिछले चार साल से डेट कर रही हैं.

Advertisement
X
श‍िखा सिंह
श‍िखा सिंह

Advertisement

आज कल ग्लैमर जगत में शादियों की बहार है. जहां एक तरफ बिपाशा बसु और करण ग्रोवर 30 अप्रैल को शादी करेंगे वहीं 'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा सिंह भी 30 अप्रैल को अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी करे रही हैं.

शिखा की शादी करण से हो रही है, करण पेशे से पायलट हैं. पिछले चार साल से ये दोनों एक दूसरे को जानते हैं. शिखा ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ करण की फोटो शेयर की.

सूत्रों की मानें तो शिखा और करण की शादी गुजराती रिवाज से होगी. शिखा ने कई सीरियल्स में काम किया है. 'कुमकुम भाग्य' में आलिया मेहरा का रोल कर रहीं शिखा इस सीरियल के अलावा, 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'न आना इस देश लाडो', 'फुलवा', 'ससुराल सिमर का' और 'महाभारत' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement