टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में नैना सिंह अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं. हाल ही में इन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. शो के मेकर्स ने नैना के करियर को खत्म करने की धमकी दी थी. तीन वेब सीरीज से एक्ट्रेस को बाहर कर दिया गया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स ने उनका करियर खत्म कर दिया. साथ ही उन्हें कहीं काम न मिले, यह भी सुनिश्चित किया, जिसके बाद नैना को मजबूरन शो छोड़ना पड़ा. उस समय एक्ट्रेस ने मेकर्स की इस बात को सीरियसली नहीं लिया था. उनका मानना था कि ऑडिशन्स और टैलेंट के दम पर वह अपनी राह बना सकती हैं. इसके बाद नैना तीन वेब सीरीज से बाहर कर दी गईं. जबकि वह ऑडिशन्स क्लियर कर चुकी थीं. इसके बाद नैना को मेकर्स की बात समझ आई.
नैना ने किए कई शॉकिंग खुलासे
नैना ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, "मुझे तीन वेब सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया. कई सीन्स से निकाल दिया. तो मैं धीरे-धीरे अपना रास्ता बना रही हूं, लेकिन कोई न कोई वहां पहुंच ही जाता है मुझे निकालने के लिए. मेरे लिए लाइफ थोड़ी मुश्किल चल रही है. जबसे मैंने शो छोड़ा है, मैंने कुछ रियल काम नहीं किया है. न ही कर पाई हूं."
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने बिग बॉस जैसा रियलिटी शो करके समय की बर्बादी की, जिसका उन्हें पछतावा है. नैना ने कहा कि जब मैं शो से बाहर हुई तो मेरी लाइफ उसके बाद और भी टफ हो गई. कई लोगों को मैं इसलिए प्रोजेक्ट में नहीं चाहिए थी, क्योंकि मैंने रियलिटी शो किया है. बिग बॉस मेरा करना समय की बर्बादी रही. मेकर्स ने मुझे होटल में तीन हफ्तों के लिए रखा.
बिग बॉस 14 फेम नैना सिंह एक्टर प्रिंस नरूला के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर
नैना ने अपनी को-स्टार मुग्धा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपने सभी को-स्टार्स का सपोर्ट किया, लेकिन जब मेरी बारी आई तो उन्हों हाथ पीछे खींच लिया. मैं अपनी लाइफ में ऐसा कोई भी इंसान नहीं चाहती हूं और मैं खुश हूं. अगर आप अच्छा नहीं होना चाहते मेरे साथ तो ठीक है, मैं अपनी लाइफ में किसी भी फेक इंसान को नहीं चाहती. बता दें कि शो में नैना सिंह, अभी और प्रग्या की बेटी की भूमिका निभाती नजर आई थीं. पिछले साल ही नैना ने शो क्विट किया है.