scorecardresearch
 

निगेटिव रोल से मिली फेम, रोमांटिक अंदाज में जीता दिल, खतरों के खिलाड़ी में बना चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

शब्बीर ने छोटे पर्दे से अपने एक्ट‍िंग का सफर शुरू किया था. हिप हिप हुर्रे, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी और कहीं तो मिलेंगे शो के बाद उन्होंने 2003 से लेकर 2007 तक कहीं तो होगा में ऋष‍ि गरेवाल का किरदार निभाया. शो के विलेन के रूप में वे अपने इस रोल के लिए बहुत फेमस हुए.

Advertisement
X
शब्बीर अहलूवाल‍िया
शब्बीर अहलूवाल‍िया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहीं तो होगा में निभाया निगेट‍िव रोल
  • कुमकुम भाग्य में श्रृति के साथ जमीं जोड़ी
  • गिन‍िज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

कुमकुम भाग्य सीर‍ियल से शोहरत की बुलंद‍ियों को छूने वाले एक्टर शब्बीर अहलूवाल‍िया आज पर्दे के जाने-माने हस्ती हैं. शब्बीर ने यूं तो 1999 में सीर‍ियल हिप-हिप हुर्रे से अपने कर‍ियर की शुरुआत की लेक‍िन उन्हें लोगों ने सीर‍ियल क्योंकि सास भी कभी बहू से नोट‍िस करना शुरू किया. पर शब्बीर के कर‍ियर का टर्न‍िंग प्वाइंट सीर‍ियल कहीं तो होगा में उनका निगेट‍िव रोल रहा जिसने एक्टर को पहचान दी. आज शब्बीर के जन्मदिन पर आइए जानें उनके बारे में कुछ अन्य दिलचस्प बातें. 

Advertisement

शब्बीर ने छोटे पर्दे से अपने एक्ट‍िंग का सफर शुरू किया था. हिप हिप हुर्रे, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी और कहीं तो मिलेंगे शो के बाद उन्होंने 2003 से लेकर 2007 तक कहीं तो होगा में ऋष‍ि गरेवाल का किरदार निभाया. शो के विलेन के रूप में वे अपने इस रोल के लिए बहुत फेमस हुए. उन्हें इसके लिए इंड‍ियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन निगेट‍िव रोल से नवाजा गया. इसके बाद शब्बीर क्या हादसा क्या हकीकत, काव्यांजली, कसम से, कसौटी जिंदगी की, कयामत जैसे सीर‍ियल्स में अच्छे किरदारों के लिए पहचाने गए. 

Bigg Boss OTT: शमिता ने प्रतीक को कहा- कोरियन, एक्ट्रेस के कमेंट पर भड़के यूजर्स

श्रृति झा के साथ जमी जोड़ी 

निगेट‍िव रोल में ज‍ितनी पॉपुलैरिटी शब्बीर को मिली, उतने ही पसंद वे हीरो के रोल में भी किए गए. 2014 में सीर‍ियल कुमकुम भाग्य में श्रृति झा के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने कईयों का दिल जीता. पर्दे पर श्रृति के साथ उनके रोमांट‍िक पेयर ने अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. शब्बीर ने शूटआउट ऐट लोखंडवाला और मिशन इस्तानबुल फिल्मों में काम भी किया है. सपोर्ट‍िंग किरदार में नजर आए शब्बीर ने बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी.  

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी स्टार अर्जुन बिजलानी ने खरीदा नया घर, शेयर की फोटोज

 KKK के इस खतरनाक स्टंट को पूरा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

एक्टर फियर फैक्टर खतरों के ख‍िलाड़ी 3 के विजेता भी रह चुके हैं. एक्शन और स्टंट्स से भरे इस सीजन में शब्बीर ने अपनी जांबाजी का पर‍िचय दिया था. 2011 में हुए इस शो में शब्बीर ने आग वाली टनल से सबसे लंबी मोटरसाइक‍िल राइड करने में रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने Clint Ewing के बनाए 200 फीट के रिकॉर्ड को तोड़ 224 फीट 8 इंच का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. उनके इस हैरतअंगेज कारनामे ने शब्बीर का नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड- अब इंड‍िया तोड़ेगा में जगह दिलाई थी.   

 

Advertisement
Advertisement