scorecardresearch
 

टीआरपी की रण में चमका 'कुमकुमभाग्य' और 'शक्ति' का सितारा

टीआरपी रेटिंग के 31वें हफ्ते में अभि और प्रज्ञा की जुदाई के ट्विस्ट ने टीआरपी रेटिंग में 'कुमकुम भाग्य' को पहुंचाया टॉप पर. जानें टीआपी लिस्ट में कौन से टॉप पांच सीरियल्स ने मारी बाजी.

Advertisement
X
कुमकुम भाग्य और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की
कुमकुम भाग्य और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की

Advertisement

जब तक सीरियल में मजेदार ट्विस्ट आते रहेंगे तब तक दर्शक भी सीरियल पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे. अब 'कुमकुम भाग्य' की बात ही ले लें सीरियल में प्रज्ञा के घर छोड़ने और अभि‍ की याददाश्त खो जाने का ट्विस्ट क्या आया, दर्शकों का जैसे यह हफ्ते का सबसे फेवरेट सीरियल ही बन गया. कहने का मतलब यह है कि टीआरपी की रणभू‍मि में 'कुमकुम भाग्य' ने टॉप रेटिंग हासिल कर पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है.

Barc रेटिंग के 31वें हफ्तें में कौन से टॉप 5 सीरियल्स ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है आइए जानें:

5. एक था राजा एक थी रानी
जीटीवी के इस सीरियल में राजा और रानी के प्यार के मेलोड्रामा और राजा के रानी के लिए बेरुखे बर्ताव ने दर्शकों को एक बार फिर इस पीरियड़ लव स्टोरी से बांध दिया है. बार्क रेटिंग में यह सीरियल 5वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा है.

Advertisement

4. ये हैं मोहब्बतें
अचानक पीहू के इश्तिा मां के खि‍लाफ साजिशों ने इस सीरियल में फिर से साजिशों के दौर को जिंदा कर दिया है. एक बार फिर दर्शक यह देखने के लिए बेचैन हैं कि आखिर इश्तिा अब शगुन और पीहू की साजिशों का सामना कैसे करेगी? इशि‍ता की जिंदगी में आए इस नए मोड़ ने इस शो को टीआरपी रेटिंग की लिस्ट में चौथे स्थान पर ला दिया है.

3. जोधा अकबर
जी अनमोल पर टेलिकास्ट होने वाले इस सीरियल के लिए दर्शकों की चाहत देखकर वाकई हैरानी होती है. रूरल बेल्ट में तो यह सीरियल टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर है. रूरल बेल्ट में कुमकुम भाग्य को पछाड़कर 'जोधा अकबर' टॉप पर है. इसके अलावा अर्बन+रुरल दोनों की लिस्टिंग में 'जोधा अकबर' तीसरे स्थान पर है.

2. शक्ति- अस्तित्व के एहसास की
इनदिनों किसी सीरियल की टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा अगर है तो वो है कलर्स पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' की. इस सीरियल में होश उड़ा देने वाले खुलासे ने वाकई इस सीरियल को टीआरपी रेटिंग में दूसरा पायदान पर पहुंचा दिया है. 30वें हफ्ते की टीआपी रेटिंग में 8वें स्थान से यह सीरियल अब सीधे नंबर 2 पर आ गया है. सीरियल में सौम्या के ट्रांसजेंडर होने का जब से खुलासा हुआ तब से शायद दर्शक इसका एक भी एपिसोड मिस ना हो इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

Advertisement

1. कुमकुम भाग्य
टीआरपी रेटिंग में 'कुमकुम भाग्य' ने एक बार फिर बाजी मार ली है. प्रज्ञा की घर से विदाई और अभि‍ के साथ हुए हादसे ने दर्शकों की धड़कने एक बार फिर तेज कर दी हैं. 'कुमकु भाग्य' अर्बन बेल्ट की टीआरपी रेटिंग में टॉप पर है और रुरल बेल्ट में यह सीरियल दूसरे पायदान पर है.

Advertisement
Advertisement