scorecardresearch
 

जीत गई 'कुमकुम भाग्य' की 'मोहब्बतें'...

हर हफ्ते BARC लिस्ट में कुछ खास देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ भूत-प्रेतों से भरे टीवी शोज की भरमार है तो वहीं दूसरी तरफ पुराने सीरिसल्स का जलवा भी बना हुआ है. तभी तो इस आर की रेटिंग में इस शो ने मारी है बाजी...

Advertisement
X
BARC लिस्ट में 'कुमकुम भाग्य' रहा टॉप पर
BARC लिस्ट में 'कुमकुम भाग्य' रहा टॉप पर

Advertisement

26 वें हफ्ते की BARC लिस्ट कुछ हद तक चौंकाने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ कई रियलिटी शो दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम रहे तो वहीं कई नए टीवी शोज को भी दर्शकों के बीच कुछ खास पसंद नहीं किया गया. ऐसे में बाजी मार रहे हैं ऐसे सीरियल्स जो काफी समय से दर्शकों को हंसाने और रूलाने का काम कर रहे हैं.  भूत और डायन की सीरिज में शुरू हुआ शो 'कवच' इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा.

टॉप पोजिशन पर जगह बनाई है पिछले हफ्ते नंबर तीन पर रहे शो 'कुमकुम भाग्य' ने और इसी के साथ इस हफ्ते कोई भी नया शो इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है.

1. प्रज्ञा को मिला दर्शकों का साथ
प्यार और नफरत के ताने बाने में बुना ये शो इस लिस्ट में इस हफ्ते टॉप पर है. अभि और प्रज्ञा के उतार-चढ़ाव से भरे रिश्ते को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही इन दोनों की बीच की सबसे बड़ी मुसीबत तनु का सच भी अब सबके सामने आ गया है. अब देखना ये है कि क्या आने वाले हफ्ते में भी ये शो अपनी जगह बरकरार रख पाएगा.

Advertisement

2. हिट हो गईं 'ये मोहब्बतें'
भल्ला और अय्यर फैमिली की नोंक-झोंक से भरा ये टीवी शो लगातार इस लिस्ट में बना हुआ है. हालांकि पिछले हफ्ते इस शो को नंबर में जगह मिली थी और इस बार ये एक नंबर नीचे घिसक गया है. देखना मजेदार होगा कि कबतक रूही और इशिता के बीच के फासले दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहेंगे.

3. साथिया को मिल रहा है भरपूर प्यार
नंबर तीन पर है सास-बहू की प्यार भरी दास्तान का कमाल 'साथ निभाना साथिया'. BARC लिस्ट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत करता ये सीरियल दर्शकों के दिल में खास जगह बनाए हुए है. हाल में इस शो में गोपी की दूसरी शादी हुई है और अब उनके परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री भी हो गई है.

4. जोधा-अकबर की ये दास्तान है अमर
हिस्ट्री पढ़ना भले ही अच्छा न लगे लेकिन इसे पर्दे पर देखना हर किसी को पसंद होता है और यही कारण है कि अकबर-जोधा की प्रेम कहानी पर बना ये सीरियल खत्म होने के बाद भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से ये शो लगातार अपनी BARC लिस्ट में अपनी जगह बनाएं हुए है.

5. मशहूर हो रही है राजा-रानी की कहानी
जीटीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'एक था राजा एक थी रानी' इस लिस्ट पांचवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है. लीप लेने के बाद इस शो में नए चेहरे और कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement