scorecardresearch
 

हाथों में कलीरे-मांग में टीका, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava

मानसी ने अपने वेडिंग डे पर रेड कलर का हेवी लहंगा चोली पहना. शादी के लाल जोड़े को एक्ट्रेस ने हेवी ब्राइडल ज्वेलरी के साथ टीम अप किया है. मानसी ने डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयर रिंग्स, मांग टीक और नथ के साथ अपने ब्राइडल लुक को खास बनाया है.

Advertisement
X
मानसी श्रीवास्तव और उनके हसबैंड
मानसी श्रीवास्तव और उनके हसबैंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस मानसी
  • मानसी ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
  • दुल्हन के जोड़े में छाया एक्ट्रेस का लुक

बधाई हो... कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अब मिस से मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं मानसी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

Advertisement

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं मानसी श्रीवास्तव
मानसी ने अपने वेडिंग डे पर रेड कलर का हेवी लहंगा चोली पहना. शादी के लाल जोड़े को एक्ट्रेस ने हेवी ब्राइडल ज्वेलरी के साथ टीम अप किया है. मानसी ने डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयर रिंग्स, मांग टीक और नथ के साथ अपने ब्राइडल लुक को खास बनाया है. एक्ट्रेस हाथों में लाल चूड़ा और कलीरे पहने हुए भी नजर आ रही हैं. 

 


कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava ने पार्टनर संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग 

शेरवानी में छाए मानसी के हसबैंड
मानसी के हसबेंड कपिल तेजवानी का वेडिंग लुक भी वीडियो में सामने आ गया है. उन्होंने अपनी शादी में डार्क ब्लू कलर की शेरवानी पहनी है, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. कपिल ने अपनी शेरवानी के साथ गोल्डन पगड़ी को टीमअप किया है. मानसी और कपिल दोनों का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है. 

Advertisement

 

11 हजार की ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस 

फैंस दे रहे बधाई
एक अन्य वायरल वीडियो में दुल्हन बनीं मानसी अपने दोस्तों और फैमिली को फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही हैं. शादी का ग्लो एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. कपल की खुशी भी वीडियो में साफ दिखाई दे रही है. फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करके फैंस मानसी और कपिल को शादी की मुबारकबाद देने के साथ उनकी जोड़ी की सलामती की दुआएं भी कर रहे हैं. आप भी बताइए आपको कपल का वेडिंग लुक कैसा लगा?


 

Advertisement
Advertisement