scorecardresearch
 

शादी के बाद पति के साथ नहीं रह सकती श्रद्धा आर्या, सुनाई अपनी लव स्टोरी

श्रद्धा ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया- 'हम लगभग एक साल पहले कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए मिले थे और अच्छी दोस्ती हो गई थी. उस वक्त वह मुंबई में थे लेक‍िन हम कभी ही एक-दूसरे से मिलते थे क्योंक‍ि हम दोनों का ही शेड्यूल बहुत टाइट है.'

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या-राहुल नागल
श्रद्धा आर्या-राहुल नागल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे श्रद्धा-राहुल
  • कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए हुई थी मुलाकात
  • एक महीने पहले हुआ शादी का फैसला

कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली में राहुल नागल संग सात फेरे ले लिए. जहां श्रद्धा शोबिज से ताल्लुक रखती हैं, वहीं उनके पति राहुल शर्मा चकाचौंध की दुन‍िया से दूर नेवल ऑफ‍िसर हैं. लेक‍िन कहते हैं ना जोड़‍ियां आसमान में लिखी होती है. दो अलग-अलग प्रोफेशन के बावजूद श्रद्धा और राहुल के दिल मिले और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हाल ही में श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में अपनी इस लव स्टोरी को साझा किया है. 

Advertisement

श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने राहुल संग अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था क्योंक‍ि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है. टाइम्स ऑफ इंड‍िया संग बातचीत में श्रद्धा ने कहा- 'हमने पिछले महीने ही शादी करने की सोची. मुझे पता नहीं था कि मैं इतनी जल्दी शादी कर लूंगी. मैं कमांडर राहुल नागल को लगभग एक साल से डेट कर रही थी पर शादी का नहीं सोचा था. मैं थोड़ा प्राइवेट रहना पसंद करती हूं और पर्सनल लाइफ के बारे में तब तक बात नहीं करना चाहती जब तक उसपर कुछ सीर‍ियस ना हो.'

राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे Vicky kaushal-Katrina kaif!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ऐसे हुई प्यार की शुरुआत 

आगे उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया- 'हम लगभग एक साल पहले कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए मिले थे और अच्छी दोस्ती हो गई थी. उस वक्त वे मुंबई में थे लेक‍िन हम कभी कभार ही एक-दूसरे से मिलते थे क्योंक‍ि हम दोनों का ही शेड्यूल बहुत टाइट है. पर बाद में हमें एहसास हुआ कि हमारा रिलेशन दोस्ती से ज्यादा है जब दूसरे शहर में उसे पोस्ट किया गया. इस दूरी ने हमें एहसास दिलाया कि हम एक-दूसरे के लिए क्या महसूस करते हैं. फिर हमने हमारे रिलेशन को अगले पड़ाव तक ले जाने का फैसला लिया.'

Advertisement

राहुल ने की श्रद्धा के पेरेंट्स से बात 

राहुल ने ही शादी की बात छेड़ी थी और श्रद्धा के पेरेंट्स से बात की थी. वो कहती हैं- 'राहुल बहुत पर‍िपक्व हैं और जिम्मेदार इंसान हैं तो उन्होंने मेरे लिए मेरे पेरेंट्स से बात की. राहुल के पिता एक रिटायर्ड कर्नल हैं. दिल्ली में बसे उनके पेरेंट्स ने मेरे पेरेंट्स से मुलाकात की और हम दोनों ही शादी के लिए राजी हुए. यह सब बहुत जल्दबाजी में हुआ था क्योंक‍ि सभी सही चीजें कम समय में ही सही जगह फिट हो गई और इसल‍िए इंतजार करने का कोई मतलब नहीं था. 13 नवंबर को हमारी सगाई हुई और 16 नवंबर को शादी.'

जब शाहरुख खान ने बताया बहन का हाल, वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं, DDLJ का रोमांटिक गाना दर्द में किया शूट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

लॉन्ग डिस्टेंस चलेगा रिलेशनश‍िप 

शादी के बाद दोनों फिलहाल लॉन्ग डिस्टेंड रिलेशनश‍िप में ही रहेंगे. श्रद्धा ने बताया- 'अगर मौका मिलेगा तो मैं उसके पास चली जाउंगी और क्वाल‍िटी टाइम बिताउंगी. पर मुझे अपने पति की यह बात पसंद है कि पहले देश है जिसके लिए उन्हें काम करना है. वे मेरे वर्क कमिटमेंट्स को भी समझते हैं और उसकी इज्जत करते हैं. तो जब तक मेरा काम जारी है, मैं छोटी-छोटी छुट्ट‍ियां लूंगी उनसे मिलने के लिए और जब काम खत्म हो जाएगा, हम साथ में फैसला करेंगे इसे कैसे आगे बढ़ाना है क्योंक‍ि मैं उनके साथ रहना पसंद करूंगी.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement