scorecardresearch
 

कुंडली भाग्य फेम एक्टर Dheeraj Dhoopar ने पत्नी के लिए होस्ट की बेबी शॉवर पार्टी, श्रद्धा आर्या ने स्टाइलिश लुक से लूटी महफिल

बेबी शॉवर पार्टी में धीरज और उनकी पत्नी विन्नी दोनों ही व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए. कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विन्नी के बेबी शॉवर फंक्शन से कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

Advertisement
X
धीरज धूपर , विन्नी अरोड़ा और अंजुम
धीरज धूपर , विन्नी अरोड़ा और अंजुम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पापा बनने वाले हैं धीरज धूपर
  • एक्टर ने पत्नी के लिए होस्ट की बेबी शॉवर पार्टी

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. धीरज की पत्नी विन्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बेबी के जन्म देने वाली हैं. ऐसे में एक्टर ने अपनी लविंग पत्नी के लिए एक खास बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत करके विन्नी और धीरज के स्पेशल डे को  खास बनाया. 

Advertisement

व्हाइट आउटफिट में कपल ने की ट्विनिंग

बेबी शॉवर पार्टी में धीरज और उनकी पत्नी विन्नी दोनों ही व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए. धीरज ने  पत्नी की बेबी शॉवर सेरेमनी में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना, जिसपर उन्होंने व्हाइट इंडोवेस्टर्न कैरी किया. इस  लुक में धीरज काफी हैंडसम लगे. वहीं, विन्नी व्हाइट कलर के शरारा सूट में काफी स्टनिंग लगीं. 

फैमिली संग समर वेकेशन पर सोहा अली खान, नातिन के साथ कैरम खेलती दिखीं शर्मिला टैगोर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

आमिर खान की बेटी Ira Khan का हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब, फिर शेयर की बिकिनी फोटोज 

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विन्नी के बेबी शॉवर फंक्शन से कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस की पहली फोटो में वो कपल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. धीरज और विन्नी के चेहरे पर पेरेंट बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है. धीरज और विन्नी ने साल 2016 में एक दूसरे संग शादी रचाई थी. अब कपल अगस्त के महीने में अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है. 

Advertisement

बेबी शॉवर फंक्शन में श्रद्धा आर्या भी स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं. लाइट ब्लू कटआउट टॉप और व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट में श्रद्धा डीवा लग रही हैं. फंक्शन में कुंडली भाग्य सीरियल के कई लोग नजर आए. इस खुशी के मौके पर हम भी धीरज और विन्नी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement