कपल के बीच अगर प्यार- मोहब्बत के साथ खट्टी-मीठी नोक-झोंक ना हो तो रिश्ते का मजा अधूरा रह जाता है. हर कपल के बीच लड़ाई झगड़े होना आम बात है. टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की भी शादी के 3 महीने बाद उनके पति के साथ पहली लड़ाई हो गई है. पति संग लड़ाई के बाद श्रद्धा के घर में क्या होता है, इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट में शेयर की है.
पति संग क्यों हुई श्रद्धा की लड़ाई?
आपको लग रहा होगा कि फैंस को हमेशा अपनी लविंग केमिस्ट्री से कपल गोल्स देने वाले श्रद्धा और उनके हसबैंड आखिर किस बात पर लड़ने लगे हैं? आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, श्रद्धा ने अपने हसबैंड राहुल नागल संग गुस्सा होने की एक्टिंग करके इंस्टाग्राम के लिए रील वीडिया बनाया है.
रील वीडियो में श्रद्धा आर्या अपने पति से नाराजगी जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों बेड पर बैठे हुए हैं, लेकिन एक दूसरे से आपस में बात नहीं कर रहे हैं. श्रद्धा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरे पति और मैंने फैसला किया है कि हम कभी भी एक-दूसरे से नाराज होकर बेड पर नहीं जाएंगे..." इसके बाद श्रद्धा कैमरे को अपने पति की और करती हैं. श्रद्धा के पति बेड पर बैठकर कुछ खाते हुए अपना फोन यूजर करते हुए नजर आ रहे हैं. वे श्रद्धा की तरफ देखते भी नहीं हैं. पति के इस एटीट्यूड पर श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- हम तीन दिनों से ऐसे ही हैं.
फैंस ले रहे श्रद्धा से मजे
राहुल और श्रद्धा का ये खट्टी-मीठी नोक-झोंक वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस के साथ कई सेलेब्स भी श्रद्धा के इस वीडियो पर उनसे मजे ले रहे हैं और हंसने वाली इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाहाहा क्यूट. इसके साथ यूजरे ने हंसने वाली और हार्ट भी बनाई है. एक दूसरे यूजर ने लिखा-Awww. एक और यूजर ने लिखा- मैं इससे रिलेट कर सकता हूं, अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.
श्रद्धा के पति संग इस मजेदार वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कपल की क्यूट बॉन्डिंग पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. श्रद्धा ने राहुल संग 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं. दोनों एक दूसरे के साथ खुशी के पल गुजार रहे हैं. हम भी कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं.