कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस में मंगलवार को दो कंटेस्टेंट बाहर निकल गए. एंडी से बुरा बर्ताव करने के जुर्म में टीवी एक्टर कुशाल को बाहर निकाल दिया गया. इस पर उनकी अच्छी दोस्त और एक्टर-मॉडल गौहर खान भी बिग बॉस के घर से बाहर निकल गईं.
आज घर के सदस्यों को इग्नोर द ऑबवियस लग्जरी बजट टास्क दिया जाता है. घर के सदस्यों से कहा गया कि एंडी उन्हें परेशान करेंगे तो बाकी सदस्य उनकी ओर ध्यान नहीं देंगे. टास्क के दौरान, एंडी ने गौहर की लॉन्जरी को लेकर कुछ टिप्पणियां की. नतीजतन, एंडी से गौहर गुस्सा हो गईं और कहा कि उनकी ये बातें काफी चीप और बिल्कुल भी मंजूर करने लायक नहीं हैं.
गौहर ने यह भी कहा कि वे एंडी को अच्छा दोस्त मानती थीं और इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं करती थीं. कुशाल भी गुस्से मे आ जाता है. कुशाल बेकाबू हो जाता है और एंडी की ओर उसे मारने को दौड़ता है. घर के बाकी सदस्य कुशाल को रोकते हैं और हर कोई उसका गुस्सा शांत करने की कोशिश करता है. कुशाल एंडी के साथ गाली-गलौच करता रहता है.
जब हालात काबू से बाहर हो जाते हैं तो बिग बॉस सभी कन्टेस्टेंट्स को लिविंग रूम में जमा होने के लिए कहते हैं और कुशाल के हिंसक रवैये को देखते हुए, उन्हें तुरंत अपना बैग पैक कर लेने के लिए कहते हैं. गौहर ने अपने दोस्त का साथ देते हुए फैसला लिया कि वे भी उनके साथ ही जाएंगी. सब उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. कुछ देर बाद गौहर और कुशाल घर से चलते बनते हैं.
अब गौर करने वाली बात यह होगी कि कलर्स चैनल इन दो लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स के जाने को शो में कैसे दिखाता है और अपनी टीआरपी की भरपाई कैसे करेगा. उधर इस जोड़ी के जानी दुश्मन बनकर उभर रहे तनीषा और अरमान अब बहुत खुश होंगे.