गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच प्यार बढ़ता ही जा रहा है. इनके बीच का प्यार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साफ देखा जा सकता है. दोनों अपने फैन्स के लिए रोज नई तस्वीरें पोस्ट करते हैं.गौहर-कुशाल बिग बॉस 7 में मिले थे और वहीं एकदूसरे को प्रपोज भी किया. अब दोनों कलर्स के एक और रियल्टी शो में नजर आएंगे.
कुशाल ने कहा, 'मेरे और गौहर के बीच रिश्ता और मजबूत हो रहा है. मैं खुश हूं कि वो मेरे साथ खुश है. हम दोनों भी वह सब करना पसंद करते हैं जो कि आम प्यार करने वालों को पसंद होता है.'
गौहर और कुशाल दोनों कलर्स के अगले रियल्टी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में स्टंट करते नजर आएंगे. दोनों ने केपटाउन में शूटिंग के दौरान फैन्स के लिए तस्वीरें भी ट्विटर में पोस्ट की. यही नहीं, दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स में खुलेआम प्यार का इजहार भी करते रहते हैं.
कुशाल ने कहा कि गौहर के शो में होने से बहुत मदद मिली. विपरीत परिस्थियों में हमने एकदूसरे को हौसला दिया. कुशाल ने कहा, 'शो में हमने एक दूसरे का हौसला बढ़ाया. कई स्टंट्स में हम पार्टनर थे, लेकिन कई में हम एकदूसरे के विपरीत थे पर हमारे अंदर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी.'
खतरों के खिलाड़ी का पांचवा सीजन रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस शो में दयानंद शेट्टी, सलमान युसुफ खान, मुग्धा गोडसे, रणवीर शौरी के साथ ही कई सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया है. शो 22 मार्च से कलर्स में प्रसारित होगा.
'खतरों के खिलाड़ी' से कुशाल को तबीयत खराब होने के कारण आठ एपीसोड करने के बाद ही शो को छोड़ना पड़ा. कुशाल ने कहा, 'मैं पिछले कुछ समय से चोट के कारण परेशान था, लेकिन चोट ठीक होने पर मैंने शो में हिस्सा लिया. एक स्टंट के दौरान मुझे फिर से उसी जगह चोट लगी, जिससे मुझे मजबूरन शो छोड़ना पड़ा.'
कुशाल टंडन को टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से प्रसिद्धि मिली. कुशाल ने कहा कि उन्हें और भी शो के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन तबीयत पूरी तरह ठीक होने पर ही वह शो करेंगे. इसके अलावा वह बॉलीवुड में आना चाहते हैं और फिल्मी करियर में ही अपना ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हो सकता है 2015 तक वह किसी फिल्म में नजर आएं.
आपको बता दें कि बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन ने एक अन्य प्रतिभागी एजाज खान के कारण शो को छोड़ा था, लेकिन कुछ एपीसोड बाद लौट भी आए थे. वह गौहर को भी एजाज से बात नहीं करने देते थे.