एक्टर कुशाल टंडन ने ट्विटर पर एकता कपूर के शो 'नागिन' का मजाक बना दिया. यह बात एकता को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कुशाल के एक्टिंग स्किल्स पर ही सवाल उठा दिए.
दरअसल, 'ये हैं मौहब्बतें' की शगुन यानी अनिता हसनंदानी ने ट्वीट कर कहा कि कोई मेरी पीठ थपथपाए. मैंने फ्लाइट में जग्गा जासूस और जब हैरी मेट सेजल बैक टू बैक देख ली, वो भी बिना डिसप्रीन के.
I deserve a pat on my back .... I watched #JaggaJasoos and #HarrymetSejal back to back on flight.... that too without a disprin 😂🤣😂🤣
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) January 5, 2018
अनिता के ट्वीट पर कुशाल ने रिप्लाई किया- रोहित (अनिता के पति) कहां थे? मुझे समझ नहीं आता कि नागिन के दर्शकों को हमें क्या देना चाहिए? यह सिर्फ मजाक है. कोई विवाद नहीं चाहिए.
Actually u do ,pat pat pat ! How????? Were was rohit ...I wonder what should we give to the viewers of nagin🤔#jus and pure houmor, no controversy plz🤘😋😊for the twiterazi https://t.co/Nb0Qq3L4y1
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) January 5, 2018
इस बातचीत में एकता भी कूद पड़ी. उन्होंने कुशाल को रिप्लाई करते हुए लिखा- जो सीन आपने मेरे शो के लिए शूट किया था, उसके लिए कोई मेरी पीठ थपथपाए. हा हा हा, मजाक कर रही हूं.
D scene I saw u shot for me !!! I need a pat on my back for that! Hahahha kiddng
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 6, 2018
कुशाल ने इस पर लिखा- साहस दिखाना सेक्सी होता है.
एकता यहां भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने लिखा- अच्छी एक्टिंग करना और सेक्सी होता है. आपको ट्राई करना चाहिए. हालांकि आप शो में शानदार नजर आ रहे हैं.Courage is sexy !
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) January 6, 2018
Good acting is even sexier!! Must try that;)
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 7, 2018
N bdw ur looking awesome in d show !!! Hugs n love
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 7, 2018
इसके बाद कुशाल ठंडे पड़ गए. उन्होंने रिप्लाई किया- इंतजार कर रहा हूं जब हम खत्म करें और रिलीज हो. आपके क्रिएटिव वर्ल्ड का हिस्सा बन कर खुद को लकी महसूस करता हूं. जहां तक एक्टिंग की बात है वो आपके गाइडेंस में सीख जाऊंगा.
So looking fwd when we finish and release!lucky to be part of ur creative world !🤗❤and about acting ? Will learn in ur guidance for sure ! https://t.co/uXmQGXJe5D
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) January 7, 2018
आपको बता दें कि कुशाल, एकता कपूर के वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.