scorecardresearch
 

बारिश की वजह से टीवी एक्टर कुशाल टंडन के रेस्तरां को नुकसान, लाखों का घाटा

कुशाल ने अपने रेस्तरां को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर कर अपना गुस्सा जताया. उन्होंने लिखा 'थैंक्यू मुंबई की बार‍िश, @arbour28mumbai के साथ ऐसा करने के लिए, ऐसा लग रहा है कि कोव‍िड काफी नहीं था. अच्छी बात ये है कि इस घटना में चौकीदार या गार्ड किसी को चोट नहीं आई.'

Advertisement
X
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई की बार‍िश ने मचाई तबाही
  • कुशाल टंडन के रेस्तरां को नुकसान
  • होगा 20 से 25 लाख का खर्च

मुंबई में दो दिन से हो रही लगातार बार‍िश ने लोगों के ल‍िए आफत खड़ी कर दी है. अब तक इस बार‍िश ने सौ लोगों की जान ले ली है तो वहीं कईयों का घर उनसे छीन लिया है. इस बार‍िश के कारण टीवी एक्टर कुशाल टंडन को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने रेस्टोरेंट Arbour28 की फोटो शेयर कर नुकसान की झलक दिखाई है. 

Advertisement

कुशाल ने अपने रेस्तरां को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर कर अपना गुस्सा जताया है. उन्होंने लिखा 'थैंक्यू मुंबई की बार‍िश,   @arbour28mumbai के साथ ऐसा करने के लिए, ऐसा लग रहा है कि कोव‍िड काफी नहीं था. अच्छी बात ये है कि इस घटना में चौकीदार या गार्ड किसी को चोट नहीं आई.' उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा था कि तेज हवाओं की वजह से उनके रेस्टोरेंट में यह तबाही मची है. 

तंदूर हत्याकांड पर वेब सीरीज, कास्ट में नजर आएंगे रश्मि देसाई-तनुज विरवानी

कुशाल टंडन इंस्टा स्टोरी

20-25 लाख का नुकसान 

कुशाल ने इस नुकसान की कीमत बताते हुए कहा 'ये कहना मुश्क‍िल है पर लगभग 20-25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.' इसी के साथ कुशाल ने अपने बिजनेस के मौजूदा हाल की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा 'कोव‍िड के बाद से बिजनेस बहुत अच्छा नहीं है. लॉकडाउन के कारण दो बार शटडाउन हो चुका है. अभी भी बंद था क्योंकि यहां दुकानें खोलने की टाइम लिमिट 4 बजे तक है और हमारा बिजनेस 4 बजे के बाद शुरू होता है.' 

Advertisement

सनी लियोनी का फनी वीडियो वायरल, जमीन पर बच्चों की तरह लोटती आईं नजर

दो साल पहले लॉन्च हुआ था रेस्तरां 

कुशाल ने आगे बताया कि उनका रेस्टोरेंट 6 हजार स्क्वायर फीट एर‍िया में बना है. जब इसको लॉन्च किया जाना था तब उन्होंने रेस्टोरेंट के लिए फ्रांस से एक खास तरह का क्लोद‍िंग मट‍िर‍ियल मंगवाया था. कुशाल के रेस्टोरेंट 'Arbour28' को 2019 में लॉन्च किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement