'एक हजारों में मेरी बहना है', 'नच बलिए 5' और 'बिग बॉस' जैसे टीवी सीरियल और शो से मशहूर हुए एक्टर कुशाल टंडन आने वाले सीरियल 'बेहद' में डबल रोल में नजर आएंगे.
कुशाल ने एक बयान में कहा, ''बेहद' का हिस्सा बनने पर खुशी है. शो की कंसेप्ट काफी मजेदार है. मैं पहली बार दो जुड़वा भाइयों के डबल रोल में नजर आऊंगा.' उन्होंने कहा, 'मेरे दोनों किरदार बेहद अलग और मुश्किल हैं. मैं बतौर कलाकार बेहद उत्साहित हूं कि इस शो के जरिए मैं अपने अभिनय की विविधता दिखा पाऊंगा.'
इस सीरियल में 'सरस्वतीचंद्र' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी हैं. वह इसमें नेगेटिव रोल में नजर आएंगी. 'बेहद' सोनी चैनल पर प्रसारित होगा.