scorecardresearch
 

कुशाल टंडन ने छोड़ी अपनी पहली फिल्म

कुशाल टंडन को बड़े परदे पर देखने के लिए उनके फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement
X
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन

कुशाल टंडन को बड़े परदे पर देखने के लिए उनके फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बिगबॉस के पार्टिसिपेंट रहे कुशाल ने 1 महीने पहले अनाउंस किया था कि वे एक फिल्म करने जा रहे हैं लेकिन अब खबर है कि फिल्म में अश्लीलता के चलते उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया है.

Advertisement

'एक हजारों में मेरी बहना है' के एक्टर कुशाल ने एक महीने पहले 'रोमिला' नाम की एक फिल्म साइन की थी. फिल्म एक इरोटिक ड्रामा थी जिसमें कुशाल एक सिंगर की भूमिका निभा रहे थे लेकिन इस फिल्म को उन्होंने करने से मना कर दिया है. फिल्म में कुशाल के अपोजिट दो हिरोइन भी थीं. इस पर कुशाल टंडन ने ट्वीट भी किया.

एक नजदीकी सूत्र के अनुसार, 'कुशाल ऐसी फिल्म के साथ शुरूआत करना चाहते हैं जिसे फैमिली देख सके. उन्हे फिल्म में बहुत ज्यादा अश्लीलता दिखी इस वजह से वह इस फिल्म से अलग हो गये अब वह किसी दूसरी स्क्रिप्ट से ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.'

'बिगबॉस' के 7वें सीजन से कुशाल को काफी फेम मिला था जहां वे गौहर खान के प्यार में पड़ गये थे. गौहर खान के साथ वे लगभग साल भर रहे और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी ' साथ-साथ किया. ब्रेकअप से कुछ महीने पहले दोनों राहत फतेह अली खान के एक एल्बम में भी साथ नजर आए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement