scorecardresearch
 

48 साल के मशहूर एक्टर की नींद में हुई मौत, पैसों की तंगी से परेशान थे विकास सेठी

रविवार का दिन टेलीविजन फैन्स के लिए काफी दुखद रहा. मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन को लेकर आई खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से घर-घर पॉपुलर हुए एक्टर विकाश सेठी 48 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.

Advertisement
X
विकास सेठी
विकास सेठी

'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर विकास सेठी को लेकर बुरी खबर सामने आई है. 48 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से परेशान थे.

Advertisement

नहीं रहे विकास सेठी 
रविवार का दिन टेलीविजन फैन्स के लिए काफी दुखद रहा. मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन को लेकर आई खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. विकास सो रहे थे. सुबह जब नहीं उठे, तो उनकी वाइफ उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागीं, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

आर्थिक तंगी से थे परेशान
सूत्रों के मुताबिक, विकास पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था. वो इंडस्ट्री के कई दोस्तों के संपर्क में भी नहीं थे. टेलीविजन शो के अलावा विकास ने करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में रॉबी का किरदार भी निभाया था. उन्हें फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था. 

इन शोज में भी किया काम 
विकास सेठी 90 के दशक के मशहूर एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने कहीं तो होगा, ससुराल सिमर का, गुस्ताख दिल और उतरन जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया था. वो जब भी किसी शो में नजर आए. अपने किलर लुक्स और दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया. 

Advertisement

2018 में उनकी शादी जान्हवी सेठी से हुई थी. जान्हवी से शादी के बाद विकास जुड़वां बेटों के पिता बने. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वो वाइफ और बच्चों संग कई पोस्ट भी शेयर करते रहते थे. हालांकि, पिछले चार महीने से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर नहीं थी. 12 मई को आखिरी बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. 

कहा जा रहा है कि पैसों की तंगी वजह से दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. पर अब तक उनके निधन पर फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. विकास अपनी फैमिली के बेहद करीब थे. वो अपने बच्चों से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने हाथों पर जुड़वां बच्चों के नाम का टैटू भी बनवाया था. 

विकास सेठी के निधन ने फैन्स का दिल तोड़ है. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement