टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक ने 'ना आना इस देश मेरी लाडो' के सीक्वल 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' से छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन अब खबरों की माने तो उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है.
Spotboye की खबर के मुताबिक मेघना शो में अपने रोल से खुश नहीं थीं. सीरियल में उनसे ज्यादा अनुष्का (अविका गौर) के रोल पर फोकस किया जा रहा है. पिछले कुछ एपिसोड्स से मेघना नहीं दिख रही हैं. शो में फिलहाल अनुष्का और युवराज की शादी का ट्रैक चल रहा है.
हरियाणवी हैं पर्दे की अम्मा जी, रियल लाइफ में दिखती हैं इतनी बिंदास
वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- जब मेघना ने शो साइन किया था, तब उन्हें नहीं बताया गया था कि अविका के कैरेक्टर को उनसे ज्यादा तवज्जो दिया जाएगा. उन्हें इस बात का भी बहुत बुरा लगा था कि उनके कैरेक्टर को शो में मारा जा रहा है.
SBB:अम्माजी की बंदूकलीला, दिखाए तीखे तेवर
आपको बता दें कि मेघना के डेथ सीक्वेंस को अभी शूट करना बाकी है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स फंस गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो मेघना के बिना ये सीन कैसे शूट करें.