scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में माही की धूम, टीआरपी में टॉप पर 'लागी तुझसे लगन'

साल 2009 में शुरू हुआ इंडियन टेलीविजन शो 'लागी तुझसे लगन' इंडोनेशिया के टीवी की टीआरपी दौड़ में सबसे आगे

Advertisement
X
Mahi Vij
Mahi Vij

Advertisement

'लागी तुझसे लगन' में नकुशा का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आईं माही विज इन दिनों काफी खुश हैं. अब आप सोचेंगे कि इसकी वजह कोई नया शो या फिल्म है, तो आप गलत हैं. इस खुशी की वजह काफी पुरानी है.

दरअसल माही का पुराना टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' इंडोनेशिया में टीवी की टीआरपी रेस में सबसे आगे पहुंच गया है. ऐसे में खुश होना तो बनता ही है. इससे ये बात भी साफ हो जाती है कि सीरियल्स की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी हैं.

टीवी के जाने-माने चेहरे जय भानुशाली की पत्नी माही ने अपनी इस खुशी को प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

 

 

Amazing gratitude suppa duppa happy @otis__hahijary #nakusha #jakarata

A post shared by Mahhi Vij (@mahhivij) on

Advertisement

 

 

'लागी तुझसे लगन' 2009 से 2012 तक प्रसारित हुआ था. इसकी कहानी नकुशा नाम की एक लड़की पर आधारित थी। यह लड़की कुछ ऐसे हालातों में घिर जाती है कि उसे अपनी खूबसूरती को जानबूझकर छिपाना पड़ता है.

 

Advertisement
Advertisement