कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ के पहले सीजन ने धमाका किया. टीआरपी में इसने सास बहू शोज और रियलिटी टीवी को टफ कॉम्पिटिशन दिया. कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी, निया शर्मा, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अली गोनी पहले सीजन में नजर आए. होस्ट भारती सिंग और शेफ हरपाल सिंह की ट्यूनिंग के फैंस दीवाने हुए.
शुरू होगा लाफ्टर शेफ 2
खुशखबरी ये है कि लाफ्टर शेफ सीजन 2 जल्द लौटने वाला है. नए साल में आप कॉमेडी का ये धमाकेदार शो फिर से देख सकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार शो का फन नए कंटेस्टेंट्स के साथ दोगुना होगा. आज तक को जानकारी मिली है कि शो के सेकंड सीजन में अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक और अब्दू रोजिक को फाइनल किया गया है. चारों की प्रोडक्शन के साथ फाइनल बातचीत चल रही है. जल्द चारों शो साइन कर सकते हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की हुस्न की मल्लिका यानी मल्लिका शेरावत को भी सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है.
साथ दिखेंगे रुबीना और एल्विश
नए साल से लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शूटिंग शुरू होने की संभावना है. अभी ये कंफर्म नहीं है कि पुराने कंटेस्टेंट्स में से कोई सीजन 2 में दिखेगा या फिर बस नई जोड़ियां ही शो में दिखेंगी. अगर सीजन 2 के लिए रुबीना, अभिषेक, एल्विश और अब्दू का नाम फाइनल होता है, तो शो के लिए बड़ी विक्ट्री होगी. चारों ही बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं. उन्हें अपनी शानदार जर्नी के लिए बेशुमार प्यार मिला. रुबीना और एल्विश अपना-अपना बिग बॉस सीजन जीते थे. वहीं ग्लोबल स्टार अब्दू की क्यूटनेस के तो फैंस आज भी दीवाने हैं. चारों का तगड़ा फैंडम है. उनके आने से टीआरपी में उछाल देखने को मिल सकता है. इन दिनों रुबीना और एल्विश व्लॉगिंग और पोस्टकास्ट में बिजी हैं.
बात करें मल्लिका शेरावत की तो, पिछली बार उन्हें फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था. मूवी ने खास परफॉर्म नहीं किया था. टीवी पर मल्लिका का नजर आना फैंस के लिए बड़ी सौगात होगी. ग्लैमरस एक्ट्रेस के आज भी करोड़ों दीवाने हैं. तो आप भी लाफ्टर शेफ सीजन 2 देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं ना...