अली मर्चेंट (Ali Mercchant) और सारा खान (Sara Khan) इन दिनों रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में नजर आ रहे हैं. खराब शुरुआत के बाद अली और सारा का रिश्ता शो पर ठीकठाक हो गया है. सारा और अली ने बिग बॉस सीजन 4 में शादी की थी. शो से बाहर आने के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे. अब 12 साल बाद दोनों लॉक अप में साथ नजर आ रहे हैं.
अली ने गिनाईं सारा की कमियां
लॉक अप के शुरूआती दिनों में अली और सारा को काफी दिक्कतें आई थीं. ऐसे में दोनों ने आपस में बैठकर बात की कि कैसे शो में आगे बढ़ना है. इसके कुछ समय बाद दोनों ने इमोशनल टास्क में हिस्सा लिया. इस टास्क में अली मर्चेंट को सारा खान की वो कमियां पढ़नी थीं जो उन्हें अपने अंदर ठीक करने की जरूरत है.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'बच्चन पांडे' का जादू, दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट
इमोशनल टास्क का वीडियो हुआ वायरल
होलिका दहन के दिन लॉक अप के कंटेस्टेंट्स को एक कागज पर अपनी कमियों को लिखना था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के लेटर उठाकर उसे सभी के सामने पढ़ना था. लेटर को पढ़ने के बाद जेल में बनाई गई बॉनफायर में इसे डाल देना था. शो के इस एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में अली मर्चेंट लेटर पढ़ते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, 'मैं, सारा खान, मैं जल्दी लोगों की बातों में आ जाती हूं. मुझे अकेले डर लगता है. मुझे जल्दी गुस्सा आता है. मैं बहुत इमोशनल हूं और मैं जल्दी निणय ले लेती हूं, जबकि मुझे समय लेकर दो बार सोचने की जरूरत है. मैं रोज खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रही हूं.'
TKSS: Kapil Sharma ने Sanjeev Kapoor को खाना देने से किया इनकार, ये है वजह
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सारा से प्यार है. वह सही में अच्छी लड़की हैं.' दूसरे ने लिखा, 'यह दिल पिघलाने वाला पल था. हमें नहीं पता कि सारा और अली के बीच क्या हुआ, लेकिन उन्होंने अली के शो में होने को अच्छे से हैंडल किया है.' रियलिटी शो लॉक अप को आप MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं.