scorecardresearch
 

Lock Upp: 'एक नहीं कई महिलाओं के साथ थे पति के फिजिकल रिलेशन', मंदाना ने खोला बड़ा राज

मंदाना करीमी ने लॉक अप में अपने एक्स हसबैंड को लेकर एक बड़ा राज खोला है. मंदाना ने बताया कि उनका एक्स हसबैंड कई महिलाओं के साथ सो चुका है. उन्होंने अपनी शादी टूटने की दूसरी वजहें भी बताई है.

Advertisement
X
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्स हसबैंड को लेकर मंदाना का शॉकिंग खुलासा
  • मंदाना ने बताया कैसे थे ससुरालवाले

लॉक अप (Lock Upp) की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने शो में जब से एंट्री की है, वो अपने बिहेवियर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले मंदाना अपने गुस्से की वजह से शो छोड़कर चली गई थीं, लेकिन फिर से वापस आकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था. मंदाना ने अब लॉक अप में अपने एक्स हसबैंड को लेकर बड़ा राज खोला है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Advertisement

27 की उम्र में मंदाना ने की थी शादी

दरअसल, अजमा फल्लाह मंदाना से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछती हैं तो मंदाना ब्लश करने लगती हैं और कहती हैं- नो कमेंट्स. इसपर अजमा अपने बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वो अभी 23 साल की हैं और 26-27 साल की होने पर वो शादी कर लेंगी. अजमा की बात पर मंदाना कहती हैं कि उन्होंने भी 27 साल की उम्र में शादी की थी.

क्यों हुआ मंदाना का तलाक?

मंदाना ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा- हमने 2.5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई की थी. सगाई के 7-8 महीने के बाद हमने शादी कर ली थी. हमारी शादी कोर्ट मैरिज थी. 

मंदाना ने आगे कहा- हम 8 महीनों तक एक दूसरे के साथ रहे और फिर चीजें ठीक नहीं रहीं. हम 4 साल तक अलग रहे और कुछ समय पहले 2021 में हमने तलाक ले लिया. वो ऐसे दिखाता था कि जैसे मैं हूं ही नहीं. 

Advertisement

मंदाना ने अजमा को अपने एक्स हसबैंड गौरव गुप्ता के बारे में बताया- इन 4 सालों में, वो उन सभी के साथ सोया है, जिन्हें मैं जानती थी. इसपर अजमा पूछती हैं कि क्या वो उनके दोस्तों के साथ भी सोया है. इसपर मंदाना ने जवाब दिया कि उनके दोस्त नहीं हैं. 

मंदाना संग ऐसा था ससुरालवालों का बिहेवियर

मंदाना ने अपने ससुरालवालों के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले जब वो शूटिंग पर जाती थीं तो उनके बॉयफ्रेंड की मां उनके लिए फूल भेजती थी, कॉफी, स्पा, शॉपिंग पर साथ जाती थीं. साथ में पार्टीज भी करती थीं और खुद को बहुत ओपन माइंडेड कहती थी. 

मंदाना ने आगे बताया कि बाद में वो उन्हें किसी से बात करने पर भी रोकती थीं. अगर मंदाना कहीं अकेले जाती थीं तो वो कॉल करके पता करवाती थीं कि मंदाना वहां पहुंची हैं या नहीं. मंदाना ने कहा कि अचानक उनके ससुरालवाले उनसे कहते थे कि सलवार कमीज पहनो, मंदिर के सामने बैठो. मंदाना की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है. 

मंदाना ने यह भी बताया कि उनका एक्स हसबैंड उन्हें तलाक नहीं देना चाहता था और ये बहुत लंबी स्टोरी है. इसलिए इसे वो शो में खुद को सेव करने के लिए रिवील करेंगी. 

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement