कंगना रनौत के लॉक अप (Lock Upp) के मोस्ट ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की गर्लफेंड कौन हैं? ये हर कोई जानना चाहता है. कॉमेडियन ने हाल ही में शो में अपनी लव लाइफ की एक फेक स्टोरी बताकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मुनव्वर ने बताया कि वो एक लड़की को काफी ज्यादा पसंद करते थे, लेकिन अब उसकी शादी हो गई है. मुनव्वर की स्टोरी के आखिर में फैंस को पता चला कि वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हैं.
क्या कटरीना कैफ से था मुनव्वर का प्यार?
दरअसल, शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह मुनव्वर से पूछती हैं कि क्या उन्हें लॉक अप के बाहर कोई लड़की पसंद है? इसके जवाब में मुनव्वर सीरियस टोन में हामी भरते हैं. अजमा कॉमेडियन से आगे पूछती हैं- तो तुमने कभी उसे बताया नहीं? इसपर मुनव्वर जवाब देते हैं कि वो खुद भी श्योर नहीं हैं कि वो उन्हें सच में प्यार करते हैं या नहीं.
मुनव्वर आगे कहते हैं- कैसे बताऊं मैं तुझे, उसको भी नहीं पता. लेकिन उसने शादी कर ली है. इसपर अजमा कहती हैं- अगर उसकी शादी हो गई है तो फिर वो उसे क्यों पसंद करते हैं. मुनव्वर जवाब देते हैं- पसंद तो होगी ना. दिल टूट गया था पूरा. अभी शादी हुई उसकी, 3-4 महीने पहले ही शादी हुई है.
लग्जरी कार छोड़ Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, फैंस कर रहे तारीफ
अजमा मुनव्वर से सहानुभूति जताते हुए पूछती हैं कि लड़की की शादी पर उनका क्या रिएक्शन था. मुनव्वर जवाब देते हैं- मेरा क्या रिएक्शन होगा. उसकी शादी की स्टोरी मीडिया में थी. मुझे बहुत बुरा लगा. मैं उसे इग्नोर नहीं कर सका, क्योंकि जैसे ही मैं मोबाइल देखता था, तो मुझे उसकी शादी के फोटोज और खबरें दिखती थी. इंटरनेट पर सिर्फ उसकी शादी के चर्चे थे.
मुनव्वर अपनी स्टोरी से सस्पेंस हटाते हुए आगे अजमा से कहते हैं- जानती होगी तू, कटरीना कैफ को जानती है. तब अजमा और फैंस को समझ आता है कि मुनव्वर फारूकी तो मजाक कर रहे थे. हालांकि मुनव्वर कहते हैं कि वो कटरीना को काफी ज्यादा पसंद और प्यार करते थे.
मुनव्वर फारूकी की इस स्टोरी को फैंस भी सच समझकर बड़े ध्यान से सुन रहे थे. वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- मुझे लगा सच्ची कोई होगी. एक और यूजर ने लिखा- मैं सीरियस होकर सुन रहा था. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत हार्ड.
आप भी बताइए आपको मुनव्वर फारूकी की क्यूट लव स्टोरी कैसी लगी?