scorecardresearch
 

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए..

कंगना रनौत के शो लॉक अप में अजमा फल्लाह और अंजलि अरोड़ा एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब एक बार फिर एक टास्क के दौरान दोनों आपस में भिड़ती हुई नजर आईं.

Advertisement
X
अजमा फल्लाह और अंजलि अरोड़ा
अजमा फल्लाह और अंजलि अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में हुई लड़ाई
  • अजमा ने अंजलि को दिया करारा जवाब

कंगना रनौत का शो लॉक अप अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स ने जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है और अपना बेस्ट दे रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की हाईवोल्टेज लड़ाइयां और घमासान शो को काफी एंटरटेनिंग बना रहे हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें बताना था कि वो दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर क्यों हैं और यह भी बताना था कि वो किस कैदी को बाहर करना चाहते हैं.  

Advertisement

अंजलि ने अजमा को बताया गटर

अंजलि अरोड़ा ने इसके लुए अजमा फल्लाह का नाम लिया. अंजलि ने अजमा को गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज भी कहा. अंजलि की इन बातों पर अजमा भी खामोश नहीं रहीं, उन्होंने अंजलि को करारा जवाब देते हुए कहा कि वो उनसे बेहतर हैं, क्योंकि वो कम से कम किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसके अंडरवियर तो नहीं धोती हैं. 

Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन? 

अजमा ने अंजलि पर कसा तंज

अजमा आगे अंजलि से कहती हैं- जा मुनव्वर फारूकी के हाथों और पैरों की मसाज कर, ताकि वो आसानी से फिनाले में पहुंच सके. तू उसे हाथ-पैरों की मसाज देकर फिनाले के लिए तैयार कर रही है. जा मुनव्वर फारूकी के अंडरवियर धो.

Jersey Box Office Collection Day 3: KGF 2 के आगे ढेर हुई शाहिद की 'जर्सी', पहले वीकेंड नहीं चला जादू 

Advertisement

इस टास्क में ज्यादातर लोगों ने अजमा फल्लाह को ही टारगेट किया. ऐसे में अजमा को अब एविक्शन में खुद को सुरक्षित करने का मौका नहीं मिलेगा. अजमा शो में रहेंगी या नहीं ये तो आने वाले जजमेंट एपिसोड में ही पता चल पाएगा. इसके आलावा शो में आगे क्या धमाल मचता है, इसे जानने के लिए देखते रहिए लॉक अप. 


 

Advertisement
Advertisement