लॉक अप की सबसे पॉपुलर और बोल्ड कैदी पूनम पांडे इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, पूनम पांडे ने चार्जशीट में आने के बाद दर्शकों से वादा किया था कि अगर वो उन्हें ज्यादा वोट देकर बचा लेते हैं, तो वो कैमरे के सामने अपनी टी शर्ट उतार देंगी. पूनम की इस बात ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि लॉक अप के कैदियों को भी हैरान कर दिया था.
पूनम को मिले सबसे ज्यादा वोट्स
खास बात ये है कि पूनम के कैमरे के सामने टी शर्ट उतारने के प्रॉमिस के बाद उन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. कंगना रनौत ने जब अनाउंस किया कि पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स आए हैं, तो पायल रोहतगी को ये सुनकर काफी ज्यादा हैरानी हुई.
रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर
पायल ने शो पर उठाए सवाल
कंगना रनौत ने आगे सभी कैदियों को बताया कि पायल को सबसे कम वोट्स मिले हैं, जबकि वोटिंग के मामले में सेकेंड लास्ट निशा रावल रहीं. हालांकि, निशा रावल शो से एविक्ट हो गई हैं. लेकिन पूनम पांडे को सबसे ज्यादा वोट्स मिलने वाली बात पायल को समझ नहीं आई. उन्होंने कैमरे में देखकर कहा- संग्राम सिंह, मैं एक हफ्ते से वोटिंग के लिए बोल रही हूं, लेकिन तेरे से वोटिंग नहीं हो पा रही. मुझे पता है तुम्हारे फॉलोअर्स काफी सच्चे हैं. लेकिन पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स कैसे मिल रहे हैं. ये नैरेटिव चाहते हैं ये लोग. इनको पसंद है ये नैरेटिव.
दरअसल, पिछले हफ्ते पूनम लॉक अप से बाहर जाते-जाते बच गईं. उस समय उन्होंने फैंस से प्रॉमिस करते हुए कहा था- हेलो, जो भी सुन रहा है चार्जशीट से मुझे बचा लो, मैं भगवान की कसम खाती हूं कि लोगों को एक मस्त सरप्राइज दूंगी. कैमरे के सामने दूंगी और स्टाइल में दूंगी. तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है.
पूनम पांडे का कहना था कि अगर उनके फैंस उन्हें नॉमिनेशन से बचाते हैं, तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगी और इस हफ्ते उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिल गए. है ना कमाल की बात.