scorecardresearch
 

Lock Upp: Poonam Pandey ने किया टॉपलेस होने का प्रॉमिस, हुई वोटों की बरसात, Payal Rohatgi ने कही ये बात

लॉक अप की कंटेस्टेंट पूनम पांडे यूं तो हमेशा से ही अपने बोल्ड और सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने रियलिटी शो में टॉपलेट होने का प्रॉमिस करके हर किसी को हैरान कर दिया था. पूनम के प्रॉमिस के बाद उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स भी मिल गए हैं.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूनम पांडे को मिले सबसे ज्यादा वोट्स
  • पायल रोहतगी ने ऐसे किया रिएक्ट

लॉक अप की सबसे पॉपुलर और बोल्ड कैदी पूनम पांडे इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, पूनम पांडे ने चार्जशीट में आने के बाद दर्शकों से वादा किया था कि अगर वो उन्हें ज्यादा वोट देकर बचा लेते हैं, तो वो कैमरे के सामने अपनी टी शर्ट उतार देंगी. पूनम की इस बात ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि लॉक अप के कैदियों को भी हैरान कर दिया था. 

Advertisement

पूनम को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

खास बात ये है कि पूनम के कैमरे के सामने टी शर्ट उतारने के प्रॉमिस के बाद उन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. कंगना रनौत ने जब अनाउंस किया कि पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स आए हैं, तो पायल रोहतगी को ये सुनकर काफी ज्यादा हैरानी हुई. 

रोमांटिक वेकेशन से लौटे लव बर्ड्स Katrina Kaif-Vicky Kaushal, हाथों में हाथ डाले आए नजर

पायल ने शो पर उठाए सवाल

कंगना रनौत ने आगे सभी कैदियों को बताया कि पायल को सबसे कम वोट्स मिले हैं, जबकि वोटिंग के मामले में सेकेंड लास्ट निशा रावल रहीं. हालांकि, निशा रावल शो से एविक्ट हो गई हैं. लेकिन पूनम पांडे को सबसे ज्यादा वोट्स मिलने वाली बात पायल को समझ नहीं आई. उन्होंने कैमरे में देखकर कहा- संग्राम सिंह, मैं एक हफ्ते से वोटिंग के लिए बोल रही हूं, लेकिन तेरे से वोटिंग नहीं हो पा रही. मुझे पता है तुम्हारे फॉलोअर्स काफी सच्चे हैं. लेकिन पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स कैसे मिल रहे हैं. ये नैरेटिव चाहते हैं ये लोग. इनको पसंद है ये नैरेटिव. 

Advertisement

बेटे के जन्म से एक दिन पहले तक काम कर रही थीं Bharti Singh, शूटिंग सेट से वीडियो वायरल, फैंस बोले-Rockstar 

दरअसल, पिछले हफ्ते पूनम लॉक अप से बाहर जाते-जाते बच गईं. उस समय उन्होंने फैंस से प्रॉमिस करते हुए कहा था- हेलो, जो भी सुन रहा है चार्जशीट से मुझे बचा लो, मैं भगवान की कसम खाती हूं कि लोगों को एक मस्त सरप्राइज दूंगी. कैमरे के सामने दूंगी और स्टाइल में दूंगी. तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है.

पूनम पांडे का कहना था कि अगर उनके फैंस उन्हें नॉमिनेशन से बचाते हैं, तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगी और इस हफ्ते उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिल गए. है ना कमाल की बात. 

 

Advertisement
Advertisement