OTT प्लेटफॉर्म के सबसे सक्सेसफुल रियलिटी शो लॉक अप का आज रात (7 मई) फिनाले है. ग्रैंड फिनाले नाइट की ग्रैंड तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रात 10.30 बजे से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर एप पर ये शो देखा जा सकता है. टॉप 6 फाइलिस्ट में से कौन बनेगा शो का विनर, ये जानने के लिए यकीनन आप बेताब होंगे. अब बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर सस्पेंस रिवील हो जाएगा.
लॉक अप में कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस
तब तक के लिए आपके मूड को चिल करने और आपकी बेताबी को कम करने के लिए हम एक सरप्राइज लेकर आए हैं. हम आपके लिए लाए हैं फिनाले नाइट की मजेदार झलक. जहां आप अपने फेवरेट फाइनलिस्ट की परफॉर्मेंस की झलक देखेंगे. ऑल्ट बालाजी पर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर किए गए हैं. इनमें सभी का धमाकेदार डांस देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. क्यूट और बबली अंजलि अरोड़ा फिनाले में अपने स्वैग से सभी का दिल जीतने वाली हैं.
पूल किनारे बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, फैंस बोले- Uff...
मुनव्वर की अंजलि संग परफॉर्मेंस का फैंस को इंतजार
अंजिल ने डीजे वाले बाबू पर अपने रॉकिंग डांस स्टेप्स की झलक दी है. बोल्ड और ब्यूटीफुल पूनम पांडे ने भी डांस किया है.पूनम पांडे ने परम सुंदरी गाने पर सिजलिंग डांस किया है. पायल रोहतगी ने देसी गर्ल पर ठुमके लगाए हैं. सायशा शिंदे ने डार्लिंग गाने पर लटके झटके दिखाए हैं. फिनाले नाइट में सारा खान और शिवम शर्मा ने Boom Baam गाने पर धमाल मचाया है.
अब बात करते हैं मोस्ट अवेटेड परफॉर्मेंस की. मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा ने ब्रेकअप गाने पर डांस किया है. दोनों की क्यूट दोस्ती शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रही है. फैंस मुनव्वर और अंजलि की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. इन डांस एक्ट में सबसे मजेदार होने वाला है सभी डीवाज का ग्रुप डांस. उन्होंने जिंगाट गाने पर जबरदस्त डांस किया है.
ये तो बस लॉक अप के ग्रैंड फिनाले नाइट की हल्की सी झलक है, सोचिए जब ट्रेलर ही इतना शानदार है, तो पूरी पिक्चर कितनी मस्त होगी.