scorecardresearch
 

Lock Upp Finale: मुनव्वर-अंजलि का 'ब्रेकअप' गाने पर डांस, Top 6 फाइलिस्ट के दमदार परफॉर्मेंस की देखें झलक

लॉक अप का आज रात फिनाले है. ग्रैंड फिनाले नाइट की ग्रैंड तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर सस्पेंस रिवील हो जाएगा. ऑल्ट बालाजी पर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर किए गए हैं. इनमें सभी का धमाकेदार डांस देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
X
लॉक अप कंटेस्टेंट्स
लॉक अप कंटेस्टेंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप का फिनाले आज
  • कौन बनेगा शो का विनर?
  • मुनव्वर पर लोगों ने लगाया दांव

OTT प्लेटफॉर्म के सबसे सक्सेसफुल रियलिटी शो लॉक अप का आज रात (7 मई) फिनाले है. ग्रैंड फिनाले नाइट की ग्रैंड तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रात 10.30 बजे से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर एप पर ये शो देखा जा सकता है. टॉप 6 फाइलिस्ट में से कौन बनेगा शो का विनर, ये जानने के लिए यकीनन आप बेताब होंगे. अब बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर सस्पेंस रिवील हो जाएगा.

Advertisement

लॉक अप में कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस
तब तक के लिए आपके मूड को चिल करने और आपकी बेताबी को कम करने के लिए हम एक सरप्राइज लेकर आए हैं. हम आपके लिए लाए हैं फिनाले नाइट की मजेदार झलक. जहां आप अपने फेवरेट फाइनलिस्ट की परफॉर्मेंस की झलक देखेंगे. ऑल्ट बालाजी पर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर किए गए हैं. इनमें सभी का धमाकेदार डांस देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. क्यूट और बबली अंजलि अरोड़ा फिनाले में अपने स्वैग से सभी का दिल जीतने वाली हैं.

पूल किनारे बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, फैंस बोले- Uff...

मुनव्वर की अंजलि संग परफॉर्मेंस का फैंस को इंतजार
अंजिल ने डीजे वाले बाबू पर अपने रॉकिंग डांस स्टेप्स की झलक दी है. बोल्ड और ब्यूटीफुल पूनम पांडे ने भी डांस किया है.पूनम पांडे ने परम सुंदरी गाने पर सिजलिंग डांस किया है. पायल रोहतगी ने देसी गर्ल पर ठुमके लगाए हैं. सायशा शिंदे ने डार्लिंग गाने पर लटके झटके दिखाए हैं. फिनाले नाइट में सारा खान और शिवम शर्मा ने Boom Baam गाने पर धमाल मचाया है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

अब बात करते हैं मोस्ट अवेटेड परफॉर्मेंस की. मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा ने ब्रेकअप गाने पर डांस किया है. दोनों की क्यूट दोस्ती शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रही है. फैंस मुनव्वर और अंजलि की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. इन डांस एक्ट में सबसे मजेदार होने वाला है सभी डीवाज का ग्रुप डांस. उन्होंने जिंगाट गाने पर जबरदस्त डांस किया है. 

KGF Chapter 2 Box Office Collection: IPL-न्यू रिलीज के बावजूद KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, हिंदी वर्जन ने कमाए 400 करोड़

ये तो बस लॉक अप के ग्रैंड फिनाले नाइट की हल्की सी झलक है, सोचिए जब ट्रेलर ही इतना शानदार है, तो पूरी पिक्चर कितनी मस्त होगी.


 

Advertisement
Advertisement