Lock Up: दुनिया का पता नहीं पर हां आज के दिन क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) बहुत खुश होंगी. अरे भाई एकता कपूर के रियलिटी शो ने कामयाबी की नई कहानी जो लिख डाली है. ज्यादा सस्पेंस ना बनाते हुए सीधे मुद्दे पर आ जाते हैं. असल में बात ये है कि एकता के शो लॉक अप (Lock Up) को OTT यूजर्स का काफी तगड़ा रिसपॉन्स मिला है.
एक महीने में 200 मिलियन व्यूज
लॉक अप के जरिये कंगना रनौत ने बतौर होस्ट ओटीटी डेब्यू किया और कामयाब भी हो रही हैं. बॉलीवुड क्वीन के शो लॉक अप ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 200M व्यूज हासिल कर लिये हैं. वो भी सिर्फ 32 दिनों के अंदर. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतने कम समय में इतने व्यूज लाना सच में एक बड़ा अचीवमेंट है. जो हर शो नहीं कर सकता.
Lock Up: कंटेस्टेंट्स के निशाने पर Payal Rohatgi, लगा खाने में थूकने का आरोप, कर रहीं काला जादू?
200M व्यूज के अलावा लॉक अप ने 55 मिलियन लाइक्स और 7 मिलियन कमेंट्स भी हासिल किये हैं. लॉक अप रिलीज के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा था. पर लॉक अप लोगों को तब और भी दिलचस्प लगने लगा जब शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने बतौर जेलर एंट्री ली. जेलर बन कर करण ने लॉक अप के फैंस का दिल जीत लिया.
Lock Upp: जब मंदाना करीमी के सामने दोस्तों पर बरसे कोड़े, एक्ट्रेस को 'जेल' में किया टॉर्चर
कंगना का बेबाक अंदाज
क्वीन कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी-जाती हैं. लॉक अप होस्ट होने के नाते कंगना शो में कड़े रुख के साथ गलती करने वालों को फटकार लगाती दिखीं. कंगना के तेवर तो लोग एंजॉय कर ही रहे थे. इसके अलावा शो में रोजाना होने वाले खुलासों ने भी लोगों को लॉक अप से जोड़े रखा. लॉक अप की सफलता के साथ कंगना रनौत ने साबित कर दिया कि एकता कपूर ने उन्हें शो सौंप कर जो भरोसा दिखाया था. उस पर वो खरी उतरी हैं.
इस नये अचीवमेंट के लिये लॉक अप की पूरी टीम के लिये तालियां बनती हैं. है ना?