scorecardresearch
 

Lock Upp: Kangana Ranaut ने Azma Fallah से मांगी माफी, बोलीं- आपके साथ जो हुआ...

कंगना रनौत (Lock Upp Kangana Ranaut) की जेल में कैदियों के बीच जबरदस्त ड्रामा औल लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में जीशान खान और अजमा फल्लाह के बीच शो में अब तक की सबसे खतरनाक लड़ाई देखने को मिली थी, जिसके बाद अब लॉक अप की क्वीन कंगना अजमा को सपोर्ट करती दिखीं.

Advertisement
X
कंगना रनौत, अजमा फल्लाह
कंगना रनौत, अजमा फल्लाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा
  • अजमा को कंगना ने किया सपोर्ट

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में यूं तो आए दिन एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज लड़ाइयां देखने को मिलती हैं, लेकिन हाल ही में जीशान खान और अजमा फल्लाह (Azma Fallah) के बीच हुई लड़ाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अजमा संग लड़ाई के दौरान जीशान अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने गुस्से में अजमा पर हाथ उठा दिया था. जीशान खान की इस हरकत के बाद उन्हें पहले ही शो से बाहर कर दिया गया था. अब जजमेंट डे के एपिसोड में शो की क्वीन कंगना रनौत ने भी अजमा और जीशान की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दिया. 

Advertisement

अजमा को कंगना ने किया सपोर्ट

जजमेंट एपिसोड में कंगना रनौत अपनी कैदी अजमा फल्लाह को सपोर्ट करती हुई नजर आईं. कंगना ने अपने बाकी कैदियों से बात करते हुए कहा- मैं मंडे का एपिसोड अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं. इस एपिसोड ने मुझपर बहुत बुरा असर डाला है. अजमा जो आपके साथ फिजिकल हमला हुआ, मैं उसके लिए आपसे माफी मांगती हूं, मैं सच में आपसे माफी मांगती हूं. 

Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, व्हाइट शर्ट में लूटा फैंस का दिल

अंजलि को कंगना ने लगाई फटकार

अजमा फल्लाह को टारगेट करने पर कंगना ने अंजलि को भी जमकर लताड़ा. कंगना ने अंजलि से कहा- तुमने अजमा को टारगेट किया और खुद को जब स्क्रैच लगी तो तुम रोने लगीं. तुमने उसका मेकअप बर्बाद किया. मैं तुम्हें तीन बार वॉर्निंग दे चुकी हैं, लेकिन तुमने मेरी हर वॉर्निंग को इग्नोर किया है. तुम भी हर किसी पर हमला कर रही हो. अंजलि से नाराज होकर कंगना ने उन्हें पनिशमेंट देने का फैसला किया.

Advertisement

'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya बोलीं- मेरे ऑनस्क्रीन रोमांटिक सीन्स करने को लेकर मेरे पति को कोई समस्या नहीं 

पायल और शिवम की कंगना ने की तारीफ

कंगना ने पायल रोहतगी और शिवम की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ इन्हीं दो लोगों ने अजमा की मदद की. कंगना ने आगे कहा- आपके रिएक्शन काफी अच्छे थे. हम भारत के चीफ जस्टिस नहीं है, लेकिन ये अच्छी बात है कि आपने अजमा को सपोर्ट किया. कंगना के शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच क्या घमासान देखने को मिलेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.  

 

Advertisement
Advertisement