कंगना रनौत का शो लॉक अप अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो के आखिरी जजमेंट डे पर पायल रोहतगी और सायशा शिंदे को अपनी सीक्रेट्स रिवील करके सेव होने का मौका मिला. इस दौरान सायशा शिंदे ने अपनी जिंदगी का एक खास सीक्रेट रिवील किया, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए.
सायशा ने खोला अपना डार्क सीक्रेट
शो के नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सायशा अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहती हैं- ये एक ऐसा सीक्रेट है, जिसे मैं कभी बाहर नहीं लाई. सायशा आगे कहती हैं- एक मेरे फेवरेट इंडियन डिजाइनर हैं मैं उनसे मिली तो मैं उनसे बहुत अट्रैक्ट हो गई थी. उन्होंने मुझे अपने होटल रूम में बुलाया. मैंने उनको हग किया. कम से कम 7 या 8 लड़कों के साथ उन्होंने ऐसा किया था.
मां ना बन पाने का Payal Rohatgi को दुख, रोते हुए कंगना से बोलीं- कमाने में इतना बिजी हो गई कि...
जब खराब रिलेशनशिप में हुआ पायल का ऐसा हाल
सायशा के बाद पायल रोहतगी भी अपना शॉकिंग सीक्रेट रिवील करती हैं. पायल कहती हैं कि एक खराब रिलेशनशिप के बाद वो खुदखुशी करने की सोचने लगी थीं. पायल ने कहा- एक लव एंगल था, जो मेरी लाइफ में काफी नुकसानदायक बन गया था. मैं बहुत ज्यादा ड्रिंकिंग करने लगी थी. मैं 48 घंटे ड्रिंक करती थी. मैं प्रेसक्रिप्शन ड्रग्स पर रहती थी. मैं आत्मघाती बन गई थी. मैंने अपना हाथ काटने की भी कोशिश की थी.
पायल ने बताया कि वो उस समय कैसा महसूस करती थीं. पायल ने कहा- मेरा नर्वस ब्रेकडाउन हो रहा है. मैं मरना नहीं चाहती. पायल और सायशा के सीक्रेट्स सुनकर हर कोई दंग रह गया. पायल का सीक्रेट सुनकर पूनम पांडे की आंखें नम हो जाती हैं.
वहीं, शो की बात करें तो लॉक अप अपने अंत तक पहुंच चुका है. अगले हफ्ते शो का फिनाले हो सकता है. लॉक अप के पहले सीजन का विनर कौन बनता है, ये देखने वाली बात होगी.