scorecardresearch
 

Lock Upp: वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कंगना रनौत के शो में आएंगी Rashami Desai?

खबर है कि रश्मि देसाई लॉक अप की 16वीं कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने वाली है. रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो का हिस्सा बनेंगी. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में आएंगी रश्मि
  • रश्मि देसाई होंगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

रश्मि देसाई जेल जाने के लिए तैयार हैं. अरे नहीं, नहीं, असली के जेल नहीं, बल्कि वो तो कंगना रनौत के शो लॉक अप में शिरकत करने वाली हैं. खबर है कि रश्मि देसाई लॉक अप की 16वीं कंटेस्टेंट होंगी. बताया जा रहा है कि रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री लेने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

रश्मि बनेंगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस खबर को शेयर किया है. उन्होंने रश्मि का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कहा जा रहा है कि अदाओं की रानी रश्मि देसाई लॉक अप में अपनी रॉकिंग एंट्री के लिए तैयार हो रही हैं. वो शो की 16वीं कंटेस्टेंट होंगी. क्या आप रश्मि को कैदी के रूप में देखना चाहेंगे. और जानने के लिए देखिए लॉक अप.'

TMC लीडर का दावा, कश्मीर फाइल्स को बिना कट के किया रिलीज, Vivek Agnihotri बोले- फेक न्यूज फैलाना बंद करो

यूजर्स इस बात से नहीं हैं खुश

अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. कुछ फैंस का मानना है कि ये फेक न्यूज है. ऐसे में विरल के पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट कर कहा है की फेक न्यूज ना फैलाए. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रश्मि को देखकर वह पक गए हैं. शो में मेकर्स को किसी नए चेहरे को लेकर आना चाहिए था. कई यूजर्स ऐसे हैं शो रश्मि देसाई के इस शो में आने से खुश नहीं हैं. अब सही में रश्मि शो में आती है तो उन्हें दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

Karan Mehra के साथ शादी में होते हुए भी Nisha Rawal ने किया था दूसरे शख्स को Kiss

रश्मि को पिछली बार बिग बॉस 15 में देखा गया था. उन्होंने शो में ठीकठाक प्रदर्शन किया था. लेकिन जीत नहीं पाईं. अब लॉक अप में आकर रश्मि क्या कमाल करेंगी ये देखना दिलचस्प होगा. लॉक अप से रविवार को बबिता फोगाट एलिमिनेट हुई हैं. इस शो के नए टास्क में सेलेब्स अपनी जिंदगी के चौंका देने वाले सीक्रेट सुनाते नजर आए थे. निशा रावल ने बताया था कि उन्होंने करण मेहरा के साथ शादी में होते हुए भी दूसरे शख्स को किस किया था. 

 

Advertisement
Advertisement