scorecardresearch
 

लॉक अप की हार से सदमे में Payal Rohatgi? पार्टी छोड़कर क्यों चली गईं?

लॉक अप के दौरान संग्राम सिंह बाहर से पायल रोहतगी को लगातार सपोर्ट कर रहे थे. यहां कि उन्होंने लॉक अप में जाकर पायल को प्रपोज भी किया था. वहीं अब शो खत्म होने के बाद वो पायल और संग्राम जल्द ही शादी की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये पायल को क्या हुआ है?
  • मेकर्स के फैसले से नाराज पायल

7 मई को लॉक अप का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा. पहले सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बने. वहीं पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को फर्स्ट रनरअप बनकर संतुष्टि करनी पड़ी. ग्रैंड फिनाले के बाद शो की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी. सक्सेस पार्टी में शो के लगभग सारे कंटेस्टेंट् मौजूद थे. अगर वहां कोई नहीं था, तो वो थीं शो की रनरअप पायल रोहतगी. आइये जानते हैं क्यों?

Advertisement

क्यों लॉक अप पार्टी में नहीं पहुंचीं पायल?
लॉक अप में पायल रोहतगी अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी-जाती थीं. उन्होंने शो में वही किया, जो उन्हें ठीक लगा. यहां तक कि कई बार उन्हें शो की होस्ट क्वीन कंगना रनौत से पंगा लेते भी देखा गया. वहीं अब ग्रैंड फिनाले पर मुनव्वर फारूकी को विनर बनाये जाने से पायल रोहतगी बेहद निराश नजर आ रही हैं. सिर्फ पायल ही नहीं, बल्कि इस फैसले से संग्राम सिंह भी खुश नहीं हैं. 

क्यों सासू मां को मम्मी नहीं कहती हो आंटी? ट्रोल्स को Debina Bonnerjee ने दिया जवाब

इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान पायल ने लॉक अप विनर पर खुल कर बात की है. पायल कहती हैं कि उन्होंने लॉक अप पार्टी छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि संग्राम मेकर्स के फैसले से खुश नहीं थे. पायल बताती हैं कि वो और संग्राम सुबह जल्दी उठने वाले लोग हैं. वो सुबह जल्दी उठ कर योगा करते हैं. फिर नाश्ता करते हैं और ऐसे उनके दिन की शुरुआत होती है. 

Advertisement

Mira Rajput की गर्लगैंग संग ट्र‍िप से Shahid Kapoor को हुई जलन? बनाया ऐसा प्लान

जल्द ही शादी करने वाले हैं पायल-संग्राम 
लॉक अप के दौरान संग्राम सिंह बाहर से पायल रोहतगी को लगातार सपोर्ट कर रहे थे. यहां कि उन्होंने लॉक अप में जाकर पायल को प्रपोज भी किया था. वहीं अब शो खत्म होने के बाद वो पायल और संग्राम जल्द ही शादी की तैयारी में हैं. हालांकि, दोनों शादी कब करने वाले हैं. इस बारे में अभी कुछ क्लीयर नहीं है. पर आपको क्या लगता है कि लॉक अप का असली विनर कौन था पायल या मुनव्वर?

 

Advertisement
Advertisement