scorecardresearch
 

Lock Upp: संग्राम सिंह ने Payal Rohatgi को शादी के लिए किया प्रपोज, बोले- इतनी धाकड़ लड़की को छोड़ना नहीं चाहता...

लॉक अप में पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह अपनी लेडी लव से मिलने आएंगे. शो में एंट्री करके संग्राम पायल को शादी के लिए प्रपोज भी करेंगे, जिसे सुनकर पायल ब्लश करने लगेंगी.

Advertisement
X
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में संग्राम सिंह की एंट्री
  • पायल को संग्राम ने किया प्रपोज

कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक बार फिर प्यार और रोमांस की हवाएं चलने वाली हैं. शो के फैमिली वीक एपिसोड में पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह अपनी लेडी लव से मिलने के लिए धमाकेदार एंट्री करेंगे. शो में आकर संग्राम दुनिया के सामने पायल को शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं. है ना ये मजेदार बात...

Advertisement

लॉक अप के बाद पायल से शादी करेंगे संग्राम

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में संग्राम पायल को लॉक अप शो खत्म होने के बाद शादी करने के लिए प्रपोज करते हैं. संग्राम पायल से कहते हैं- लॉक अप के कैदियों में से आधे लड़के वालों की तरफ से आएंगे और आधे लड़की वालों की तरफ से.

संग्राम अपनी स्वीटहार्ट पायल से आगे कहते हैं- ये लॉक अप खत्म कर लो फिर हम शादी करेंगे. इसपर पायल ब्लश करते हुए संग्राम से पूछती हैं- क्या आप श्योर हैं? संग्राम भी सिर हिलाते हुए हामी भरते हैं. 

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए.. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन? 

Advertisement

संग्राम ने की पायल की तारीफ

संग्राम अपनी डार्लिंग पायल की तारीफ करते हुए आगे कहते हैं- इतनी धाकड़, इतनी स्ट्रॉन्ग, इतनी इंडिपेंडेंट और इतनी मजबूत लड़की को मैं छोड़ना नहीं चाहता. मैं इसके साथ पूरी जिंदगी लॉक इन होना चाहता हूं. 

बता दें कि संग्राम सिंह और पायल पिछले 12 साल से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों पहली बार एक रियलिटी शो में ही मिले थे. शो में ही दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. अब संग्राम के प्रपोजल के बाद फैंस दोनों की शादी की शहनाइयां बजते हुए देखना चाहते हैं. 

...तो आप कितना एक्साइटेड हैं पायल और संग्राम की शादी के लिए?

 

Advertisement
Advertisement