scorecardresearch
 

Lock Upp: Shivam Sharma ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मां की सहेली के साथ बनाये शारीरिक संबंध

लॉक अप (Lock Upp) में बने रहने के लिये शिवम शर्मा ने जो राज शेयर किया है. वो बताने के लिये बहुत हिम्मत चाहिये. पर शिवम ने ये कर दिखाया. अतीत को भुलाकर शिवम अब जेल में सारा फोकस सारा खान पर कर रहे हैं. देखते हैं कि बात कितनी आगे जाती है.

Advertisement
X
कंगना रनौत, शिवम शर्मा
कंगना रनौत, शिवम शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवम ने शेयर किया डार्क सीक्रेट
  • शिवम के नजरिये पर भड़कीं बबीता फोगाट

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो में हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं. लॉक अप (Lock Upp) में रहने के लिये कंटेस्टेंट्स खुद लेकर एक डार्क सीक्रेट शेयर कर रहे हैं. वहीं अब कंटेस्टेंट शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने भी सबसे एक गहरा राज शेयर किया है. शो में टिके रहने के लिये शिवम ने जो कुछ भी बताया है. वो हर किसी के लिये काफी शॉकिंग है. चलिये जानते हैं आखिर मामला है क्या. 

Advertisement

मां की दोस्त संग किया सेक्स 
लॉक अप से जुड़े रहने के लिये शो के दर्शकों को हर रोज कई मसालेदार खबरें मिल रही हैं. पर इस दफा कुछ ज्यादा ही शॉकिंग न्यूज सामने आई है. असल में शिवम करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) के साथ चार्जशीट में आये थे. नॉमिनेशन से बचने के लिये शिवम ने सबसे पहले बजर बजाकर लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट रिवील कर दिया. 

शिवम का कहना है कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ फिजिकल रिलेशन बनाये थे. ये किस्सा उस वक्त का है, जब वो कॉलेज में थे. मां की सहेली का तलाक हो चुका था. इसलिये ये रिलेशन दोनों की मर्जी से बने थे. शिवम बताते हैं कि 'पड़ोस में रहने वाली भाभी मेरी मम्मी की अच्छी दोस्त थीं. वो तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी हेल्प करना चाहता था.' शिवम बहुत बढ़िया पास्ता कुक कर लेते हैं. इसलिये वो पास्ता बनाकर मां की सहेली के पास ले जाते थे और दोनों साथ में वक्त गुजारते थे. 

Advertisement

Kangana Ranaut के नए 'कैदी' बने Ali Merchant, लॉक अप में एक्स हसबैंड की एंट्री से Sara Khan के गेम पर पड़ेगा फर्क!

शिवम के मुताबिक, दो लोगों के बीच आपसी सहमति से बने संबंध गलत नहीं हैं. ये बात लगभग 8-9 साल पुरानी हो चुकी है. पड़ोस वाली भाभी अब बुजुर्ग हो गईं और दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. शिवम ने पूरे सीन को 'प्यार लो, प्यार दो' का टैग दिया. शिवम के खुलासे से बबीता फोगाट बेहद शॉक्ड नजर आईं. बबीता फोगाट का मानना है कि वो शिवम के इस नजरिये को कभी अपना नहीं सकतीं. 

10 साल की उम्र में Saisha Shinde से परिवार के शख्स ने की थी गंदी हरकत, कंगना के शो में बयां किया दर्द

शिवम को जो कहना था, उन्होंने बता दिया. अब बारी शो के फैंस की है. आप बबीता फोगाट की बात से सहमत हैं या शिवम की बातें सच्ची लग रही हैं?

 

Advertisement
Advertisement