scorecardresearch
 

GF नाजिला को कब से डेट कर रहे हैं Munawar Faruqui? कॉमेडियन ने बताया रिश्ते का सच, बोले- अगर हम एक साथ....

मुनव्वर फारूकी ने पहली बार अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की. मुनव्वर ने कहा- मैं नाजिल को पिछले एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुनव्वर फारूकी और उनकी गर्लफ्रेंड
मुनव्वर फारूकी और उनकी गर्लफ्रेंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनव्वर फारूकी ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस
  • कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं मुनव्वर

लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी नाजिला सीताशी संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मुनव्वर ने नाजिला संग तस्वीर पोस्ट करके लोगों के बीच हलचल मचा दी थी. लेकिन अब कॉमेडियन ने नाजिला और अपने रिश्ते का सच फैंस को बता दिया है. 

Advertisement

कब से रिलेशनशिप में मुनव्वर?

ईटाइम्स संग बातचीत में मुनव्वर फारूकी ने पहली बार अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की. मुनव्वर ने कहा- मैं नाजिल को पिछले एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैं शो में था और वो बाहर थी, उस समय वो मेरे साथ नहीं थी इसलिए मैंने शो में उसके बारे में रिवील नहीं किया. 

कौन सी हैं पाकिस्तान की वो 4 फिल्में, जिन्हें रिलीज के 4 दिन बाद हटाने पर मचा है हंगामा 

मुनव्वर मे आगे कहा- हम अपनी जिदंगी में कई चीजों को लेकर प्रोटेक्टिव होते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमारे चाहने वालों के लिए प्रोटेक्टिव होना कोई गलत बात है और जैसे ही मैं शो से बाहर आया मैंने उनके साथ फोटो पोस्ट कर दी. 

Advertisement

एकता कपूर की 'नागिन' करती थीं कॉल सेंटर में जॉब, मिला प्यार में धोखा, अब टीवी से गायब हैं Adaa Khan 

नाजिला का साथ पाकर खुश हैं मुन्नवर

इंटरव्यू में मुनव्वर से पूछा गया कि क्या नाजिला शो में उन्हें फीमेल कंटेस्टेंट्स संग देखकर पोजेसिव होती थीं? इसपर उन्होंने हंसते हुए कहा- अपने पार्टनर के लिए पोजेसिव होना ह्यूमन नेचर हैं. ये एक कपल पर भी निर्भर करता है कि उनके बीच कितनी समझ है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं उसके जैसे इंसान के साथ हूं. वो बहुत स्मार्ट, इंटेलीजेंट और मैच्योर है. वो बहुत समझदार भी है और यही वजह है कि हम एक साथ हैं. अगर हम  एक साथ हैं तो कुछ ना कुछ खूबियां तो होंगी ही. 

 

Advertisement
Advertisement