'बिग बॉस 10' में इस बार सिलेब्स के साथ आम आदमी, जिन्हें शो में 'इंडियावाले' कहा जाता है, भी आए हैं. इन्हीं 'इंडियावालों' में से एक हैं लोकेश कुमारी.
मोनालिसा का ये वायरल वीडियो आपको चौंका
हालांकि लोकेश अब 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन में उन्हें घर में सेलिब्रेट करते देखा गया था. अपने अनोखे बोलने के तरीके के लिए जानी जाने वाली लोकेश अब पूरी तरह बदल चुकी हैं. उन्होंने अपना गजब का मेकओवर किया है.
विश्वास नहीं होता तो उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरें आप देख लीजिए: