स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सिया के राम सीरियल में हो रहा है राम और सीता का शुभ-विवाह. सीता राम की शादी से पहले के कई एपिसोड में इसकी शानदार तैयारियां पहले से ही दिखाई जा चुकी हैं.
सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस शो के सेट पर पहुंचकर की इस सीरियल के किरदारों से बात. सीता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले का कहना है कि वह इस रोल को लेकर बहुत खुश हैं क्योंकि सीता का मेकअप और ड्रेस सभी कुछ बहुत अलग है.
मदिराक्षी सीता के किरदार को और अच्छी तरह निभाने के लिए धार्मिक किताबों का भी सराहा ले रहीं हैं. सिया के राम के सेट पर हर तरह हो रही हैं इस विवाह की भव्य तैयारी. इस शो के बारे में और जानने के लिए देखिए इस वीडियो को: