व्यूअर्स को एंटरटेन करने के लिए टीवी शोज में अक्सर ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. सास-बहू ड्रामा में प्लानिंग-प्लॉटिंग चलती रहती हैं. इंडियन टीवी शोज में एक कॉन्सेप्ट जो काफी हिट रहा है वो है लव लव ट्रायंगल का. आइए जानते हैं उन टीवी शोज के बारे में...
गुम हैं किसी के प्यार: सई-विराट-पत्रलेखा
स्टार प्लस का शो गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो दो हफ्तों से टीआरपी में टॉप वन पर बना हुआ है. शो में सई-विराट-पत्रलेखा के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है. दरअसल, विराट और पत्रलेखा एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन परिस्थियां ऐसी बनती हैं कि उनकी शादी किसी और से हो जाती है. विराट की शादी सई से हुई है. शो को भरपूर प्यार मिल रहा है. इस शो में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे.
इमली: मालिनी-आदित्य -इमली
शो इमली भी जब से शुरू हुआ है तब से टीआरपी में छाया हुआ है. शो की कहानी काफी दिलचस्प है. आदित्य एक पत्रकार हैं और किसी काम से एक गांव जाते हैं, जहां गांव वाले जबरदस्ती इमली की शादी उससे करा देते हैं. अब शहर आकर आदित्य मालिनी से शादी कर लेता है. आदित्य के मन में अब इमली के लिए भी प्यार उमड़ रहा है. शो में सुंबुल तौकीर, Gashmeer और मयूरी देशमुख लीड रोल में हैं.
दिल से दिल तक: Shorvori-Parth-Teni
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मिन भसीन का शो दिल से दिल तक खूब हिट हुआ था. शो का लव ट्रायंगल शो का बेस्ट पार्ट था. हालांकि, शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था.
नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च, बोलीं- जिंदगी के 60 साल एक किताब में उतारना मुश्किल
सिलसिला-बदलते रिश्तों का- मौली-कुणाल-नंदिनी
शो में शक्ति अरोड़ा और अदिती शर्मा और दृष्टि धामी लीड रोल में थे. ये शो भी काफी पॉपुलर हुआ था. शो में तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले थे.
दिल मिल गए: अरमान-रिद्धिमा-सिद्धांत
मेडिकल ड्रामा शो दिल मिल गए यंगस्टर के बीच फेमस था. शो में करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में थे. अरमान रिद्धिमा की जोड़ी हिट थी. शो में सिद्धांत की एंट्री के बाद लव ट्रायंगल देखने को मिला.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री, आएगा रणवीर-सीरत की शादी में नया ट्विस्ट
बेहद: Saanjh-अर्जुन-माया
बेहद शो माया के अर्जुन के लिए अनलिमिटेड प्यार को लेकर था. शो में ये रोल जेनिफर विंगेट ने निभाया था. शो में लव ट्रायो देखने को मिला. ये शो भी चर्चा में रहा.
और प्यार हो गया: राज-अवनि-समर्थ
और प्यार हो गया जीटीवी का पॉपुलर शो था. शो में सिंपल और स्वीट लव स्टोरी देखने को मिली. राज और अवनि के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. शो में समर्थ की एंट्री राज और अवनी के प्यार में ट्विस्ट लाती है.