scorecardresearch
 

बिग बॉस 10: प्रियंका जग्‍गा ने किया मनु को किस, मोनालिसा को लगी मर्ची!

बिग बॉस के घर में लव ट्रांयगल बनता नजर आ रहा है. जब से प्रियंका जग्‍गा घर में वापस लौटी हैं तभी से वे मनु को रिझाने की कोशिश में हैं. ऐसे में मोनालिसा को मिर्ची तो लगनी ही थी...

Advertisement
X
बिग बॉस हाउस
बिग बॉस हाउस

Advertisement

बिग बॉस में जल्‍द ही लव ट्रांयगल देखने को मिल सकता है. मनु-मोनालिसा के अफेयर की खबरें के बीच प्रियंका जग्‍गा की एंट्री से मामला दिलचस्‍प हो गया है.

क्‍या होगा आज
आज प्रियंका, मनु को किस करेंगी और फिर शुरू होगा हाईप्राफाइल ड्रामा. हालांकि वे मनु को गाल पर नहीं कंधे पर किस करेंगी. इसके बाद मनु ये बात मनवीर और मोनालिसा को बताएंगे. वे दोनों मनु को सुझाव देंगे कि वे प्रियंका से अपनी लिमिट में रहने को कहें. इसके बाद मनु प्रियंका के पास जाएंगे और कहेंगे कि वे दो बच्‍चों की मां हैं और उन्‍हें अपनी लिमिट में रहना चाहिए.

Bigg boss: प्रियंका जग्गा के अलावा इन हस्तियों की होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री?

फिर प्रियंका यही कहेंगी कि वे उन्‍हें किस नहीं करना चाहती थीं और यह सब परिस्थिति के कारण हो गया. और मनु को ये सब नहीं कहना चाहिए क्‍योंकि वे हर समय मोनालिसा का हाथ पकड़े घूमते रहते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 10 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट लोपामुद्रा की ये Hot pics देखीं आपने?

गौरतलब है कि जब प्रियंका जग्‍गा ने शो में एंट्री की तो लग रहा था कि वो बानी और राहुल को टारगेट करेंगी लेकिन वो मनवीर, मोना और मनु को ही टारगेट कर रही हैं.


Advertisement
Advertisement