बिग बॉस में हुए बीबी मॉल टास्क ने लव त्यागी के फैंस को निराश कर दिया है. बार-बार एलिमिनेशन से बचने वाले लव का इस हफ्ते घर से बाहर जाना तय माना जा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लव को शो से बाहर करने के लिए मॉल में लाइव वोटिंग की स्ट्रैटजी अपनाई गई.
दरअसल, इस हफ्ते हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं. शो के मेकर्स ने इस बार अलग तरीके से नॉमिनेशन प्लान किया है. जिसके तहत चारों को मुंबई के ऑरबिट मॉल ले जाया गया. वहां इन्हें वोट अपील करनी थी. मॉल में मौजूद ऑडियंश लाइव वोटिंग कर अपने चहेते कंटेस्टेंट को सुरक्षित करेंगे.
Unfair! One Mall cannot decide anyone's fate! This is so not fair , BB is hell-bent to evict #Luv but he deserves to be the finalist n we want #LuvTyagi in the show at any rate! @BiggBoss @rajcheerfull @ColorsTV @EndemolShineIND #UnfairDecisionForLuv https://t.co/qYM2vaxn75
— AREENA🎀(LUVholic)⭐ (@AreenaK82809429) January 5, 2018
— Vishal Tyagi (@vishaltyagi232) January 5, 2018
No Dis time its so not fair! #LuvTyagi is a commoner n not frm Mumbai its diffcult 4 him 2 compete wd d celebs!!Thts BB's plan 2 evict #Luv n save Vikas,Cz its difficult 4 Vikas 2 compete #Luv in voting!😑 #UnfairDecisionForLuv #BB11 @rajcheerfull Shame on u!
— AREENA🎀(LUVholic)⭐ (@AreenaK82809429) January 4, 2018
Bigg Boss: अब क्या होगा? पुनीश-लव टिकट टू फिनाले टास्क से बाहर
यह वोटिंग हो चुकी है. इसके नतीजों का ऐलान वीकेंड के वार में सलमान खान करेंगे. तीन नामी सेलेब्रिटीज के बीच लव नॉमिनेशन में खड़े हैं. मुंबई के मॉल में कराई गई इस वोटिंग का लव के फैंस ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने मेकर्स पर विकास गुप्ता को फेवर करने का आरोप लगाया है.
#UnfairDecisionForLuv If luv tyagi ji gets evicted then
I will not watch bigg boss ever
I will not watch colors tv
I will un follow bigboss page
I will un install voot app @colorstv proov that u r not scripted pic.twitter.com/BF9fekalEX
— #UnfairDecisionForLuv 💥 (@Dibyanshu019) January 5, 2018
First time I have seen that makers are biased toward 1 contestant#BB11#BiggBoss11
Ticket to Finale task is just a joke.
This happen just because Vikas didn't win the task.
Makers planning to save vikas from all nomination but he everytime fails.
Let's see how long this will go.
— Bigg Boss 11 (@BiggBossReal) January 5, 2018
Hardwork that went into #Luvtyagi 's elimination:
1) Cheap tricks by Colors and Vikas's PR team.
2) Almost all TV celebs supporting #Vikasgupta for work
3) Unfair voting.
4) False Rumours.
5) @BiggBoss
6) Contant humiliation and being deemed unworthy #Unfairdecisionforluv
— Yasir Amin (@Yasiramin_7) January 5, 2018
बता दें, शिल्पा, हिना और विकास मुंबई से हैं और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनकी मुंबई में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जबकि कॉमनर बनकर घर में आए लव त्यागी के अधिकतर फैंस दिल्ली और यूपी में हैं. ऐसे में मेकर्स पर सवाल उठना लाजमी है.
Bigg Boss: इस तरह बचाया गया लव त्यागी को, वीडियो में देखें हकीकत
लव त्यागी की बिग बॉस जर्नी हाल ही के कुछ एपिसोड से उभरी है. अब वह गेम को सही तरीके से समझ चुके हैं. उनके सामने एलिमिनेशन में हितेन, अर्शी और प्रियांक बाहर हुए हैं. देशभर में लव के काफी समर्थक हैं. उनके सपोर्ट में लोग रैलियां तक निकाल रहे हैं.
There will be no fun in watching #BB11 without #luvtyagi
Hope he doesnt get evicted.
— Rsehgal (@Sehgal7R) January 5, 2018
बता दें, वह इकलौते ऐसे लकी कॉमनर हैं जो कि शो में अब तक बचे हुए हैं. फैंस का दावा है कि मेकर्स ने सेमी फिनाले पर आते हुए शो को इस तरह से डिजाइन किया है कि लव घर से बाहर होकर शो के विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएं.