scorecardresearch
 

जब माधुरी दीक्षित को सरोज खान से पड़ी डांट, किस्सा सुनाते हुए रो पड़ीं

अब डांस दीवाने 3 के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. माधुरी दीक्षित की डांस दीवाने के सेट पर वापसी हो चुकी हैं. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपनी गुरु सरोज खान को याद करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो काफी इमोशनल भी दिख रही हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित संग सरोज खान
माधुरी दीक्षित संग सरोज खान

टीवी डासिंग शो डांस दीवाने 3 लोगों को एंटरटेन करने में लगा हुआ है. कोरोना काल में घर बैठे लोग इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से शो की जज माधुरी दीक्षित दिखा नहीं रही थीं. वे किसी कारणवश शो का हिस्सा नहीं थीं. मगर अब डांस दीवाने 3 के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. माधुरी दीक्षित की डांस दीवाने के सेट पर वापसी हो चुकी हैं. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपनी गुरु सरोज खान को याद करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे काफी इमोशनल भी दिख रही हैं. 

Advertisement

कलर्स ने जारी किया वीडियो

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर डांस दीवाने 3 का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें होस्ट भारती सिंह शो की जज माधुरी दीक्षित से पूछ रही हैं कि क्या उन्हें कभी भी सरोज खान से डांट पड़ी है. इसका जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित कहती हैं कि- हां खाई है. डांट भी खाई है. एक बार मुझे डांट दिया क्योंकि मैं रो पड़ी क्योंकि मेरे डायरेक्टर ने मुझे डांट दिया था. तो मेरी आंख में आंसू आ गए थे. उन्होंने जैसे ही मेरी आंखों में आंसू देखे उन्होंने कहा- रो क्यों रही हो? रोने का नहीं कभी लाइफ में. वो मुझे सेट्स पर काफी मजबूती देती थीं. बहुत बहुत याद करती हूं मैं उन्हें.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बॉलीवुड सितारों की यादगार ईद, देखें फोटोज

सरोज संग बॉन्डिंग पर बोलीं माधुरी

Advertisement

सरोज संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए सरोज खान ने कहा कि- हमारा रिलेशन कुछ अलग ही था. मैं उनको अपना गुरु मानती थी. इतना कुछ सीखा है मैंने उनसे चाहें वो एक्सप्रेशन हो, मूवमेंट्स हो या नजाकत हो. कैमरे के सामने कैसे प्रेजेंटेबल लगना है? कैसे डांस करना है. एक्ट्रेस ने कहा कि- सरोज जी नारी शक्ति का एक बहुत बड़ा उदाहरण थीं. जब वे इंडस्ट्री में आई थीं उस दौरान कोई इंडस्ट्री में मेल डॉमिनेशन था. ज्यादातर कोरियोग्राफर मेल ही होते थे. उन्होंने कुछ ही समय में अपनी जगह बनाई और सबसे बड़ा नाम बन गईं. लोग उन्हें मास्टर जी के नाम से जानने लगे. 

इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द

दोनों ने साथ में इस फिल्म में किया काम

माधुरी दीक्षित ने बताया कि- कलंक फिल्म सरोज खान के साथ मेरी आखिरी फिल्म साबित हुई. सरोज जी अपने अंतिम वक्त में डांस नहीं कर पाती थीं. मगर वे बैठ कर इंस्ट्रक्शन देती थीं. मैं उनके इंस्ट्रक्शन्स तुरंत समझ जाती थी और उसी तरह से करती थी. अगर उनके मन मुताबिक का शॉट हुआ होता था तो वे खुश होती थीं और ताली भी बजाती थीं.

 

Advertisement
Advertisement