scorecardresearch
 

माधुरी अब भी डांस सीखने को बेताब: टेरेंस लुईस

'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में इस बार माधुर‍ी और टेरेंस जज हैं. टेरेंस ने माधुरी के बारे में कहा है कि माधुरी डांस की शौकीन हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित और  टेरेंस लुईस
माधुरी दीक्ष‍ित और टेरेंस लुईस

Advertisement

रियलिटी टेलीविजन शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में जज कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने बताया कि माधुरी अब भी डांस की बारीकियां जानने की कोशिश कर रही हैं.

टीवी शो का प्रारूप स्टेज डांसिंग बनाम स्ट्रीट डांसिंग है, वहीं लुईस ने माधुरी को कुछ तकनीक सीखाई है, जो कई चीजों में शामिल है. उन्होंने कहा, 'माधुरी सीखना चाहती हैं, वह अब भी डांस सीखने की शौकीन हैं. वह हर तरह का डांस सीखना चाहती हैं. मुझे उनका यह गुण पसंद है और मुझे जानकारी साझा करना भी अच्छा लगता है.'

'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' का प्रसारण 'एंडटीवी' टेलीविजन पर होता है.

Advertisement
Advertisement