scorecardresearch
 

'सो यू थिंक यू कैन डांस' के इंडियन एडिशन की जज बनेंगी माधुरी

माधुरी दीक्षि‍त 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के इंडियन एडिशन की जज बनेंगी. इससे पहले माधुरी 'झलक दिखला जा' शो में भी जज रह चुकी हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित
माधुरी दीक्ष‍ित

Advertisement

माधुरी दीक्षित नेने, कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बोस्को मार्टिस के साथ अमेरिकी रियल्टी-शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के भारतीय संस्करण कार्यक्रम की जज बनेंगी. यह कार्यक्रम अगले महीने से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

कार्यक्रम में डांस के दो स्वरूपों स्टेज और स्ट्रीट फाइट के बीच मुकाबला होगा. टेरेंस ने एक बयान में कहा, बोस्को स्ट्रीट डांस और रॉ अर्बन शैली डांस के जज होंगे, जबकि मैं स्टेज प्रस्तुतियों के तकनीकी पहलुओं का निर्णय करूंगा.

माधुरी इस कार्यक्रम में भारतीय शैली की निर्णायक रहेंगी. माधुरी दीक्षित इससे पहले सेलिब्रिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' की जज रह चुकी हैं. यह ब्रिटिश रीयल्टी शो 'स्टि्रक्टली कम डांसिंग' का भारतीय रूपांतरित कार्यक्रम था.

Advertisement
Advertisement