टीवी के विवादित कपल रह चुके मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लव स्टोरी एक समय काफी चर्चा में थी. दोनों की मुलाकात चंद्रकांता शो के सेट पर हुई थी. अभी उनकी मोहब्बत के दिन गुलजार हुए ही थे कि बहुत जल्द दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों बिग बॉस 13 में भी नजर आए जहां उनका रिलेशन और भी बदतर हो गया. इस मामले पर एक्ट्रेस ने बात की है.
ETimes के साथ बातचीत में मधुरिमा तुली ने कहा कि बिग बॉस 13 में दोनों ने हिस्सा लिया जिसका उनपर निगेटिव असर हुआ. मधुरिमा कहती हैं- 'मैं बिग बॉस 13 करने का अफसोस नहीं करती, पर मुझे अफसोस है कि मैंने अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा.' उन्होंने विशाल के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात जारी रखते हुए कहा- 'अगर वो कहता था कि वो डिप्रेशन में है, तो उस वक्त मैं भी डिप्रेशन से गुजर चुकी थी. मुझे तो बहुत कुछ सुनाया भी गया था. हम एक बॉन्ड शेयर करते थे और वहां जो कुछ हुआ वो कभी नहीं होना चाहिए था. वहां जो मधुरिमा दिखी वो मैं नहीं थी.'
वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, इस लग्जरी प्रॉपर्टी में ठहरे
गलती दोनों की पर सजा मुझे मिली: मधुरिमा
उन्होंने आगे बताया कि विशाल ने बिग बॉस 13 के घर में उनपर पानी फेंका था और उनकी जगह कोई और होता तो उसे भी गुस्सा आता. वे कहती हैं- 'लोगों को समझना चाहिए कि विशाल ने पहले पानी फेंका था. आप उसका रिएक्शन देंगे ही, आपको गुस्सा आएगा ही. उस चक्कर में मैंने वो कदम उठा लिया. गलती दोनों की है. पर मुझे लगता है कि सिर्फ मुझे ही सजा मिली. ऐसे ही चलता आया है. सोचती हूं कि क्यों महिलाओं को दबाया जाता है और पुरुष को तवज्जो दी जाती है.'
इरफान के बेटे बाबिल से हुई स्क्विड गेम के अली की तुलना, फैंस के लिए पहचान पाना हुआ मुश्किल
मधुरिमा ने फ्राई पैन से विशाल को मारा था
बिग बॉस 13 में मधुरिमा और विशाल के बीच खूब लड़ाईयां हुई. दोनों हाथापाई तक में उतर आए थे. ऐसी ही एक लड़ाई के दौरान मधुरिमा ने फ्राई पैन से विशाल को मारा था. नेशनल टेलीविजन पर मधुरिमा की इस हरकत की खूब आलोचना हुई थी. विशाल की गलती भी हर किसी ने नोटिस की पर मधुरिमा को ज्यादा खरी-खोटी सुनाई गई थी. कुछ महीनों पहले जब खतरों के खिलाड़ी में विशाल के साथ इस सीन को री-क्रिएट किया गया था, तब मधुरिमा ने कलर्स चैनल को ऐसा ना करने की अपील की थी.