scorecardresearch
 

अस्पताल में एडमिट हुए 'महाभारत' के शकुनी मामा, CINTAA के प्रेसिडेंट बोले- हालत में सुधार है

महाभारत टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल में से एक है. टीवी के हिट शो में गूफी पेंटल ने शकुनी मामा के किरदार को अपनी एक्टिंग से शानदार बनाया था. वहीं उन्हें लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. तबीयत खराब होने के चलते एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. पर अब उनकी हालत में सुधार है.

Advertisement
X
गूफी पेंटल
गूफी पेंटल

'महाभारत' सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. गूफी पेंटल हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत पहले नाजुक बताई जा रही था. पर अब खबरों के मुताबिक, वह पहले से बेहतर हैं.  

Advertisement

अस्पताल में एडमिट हुए महाभारत के शकुनी मामा
'महाभारत' टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल में से एक है. टीवी के हिट शो में गूफी पेंटल ने शकुनी मामा के किरदार को अपनी एक्टिंग से शानदार बनाया था. वहीं उन्हें लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. तबीयत खराब होने के चलते एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. पर अब उनकी हालत में सुधार है. CINTAA के प्रेसिडेंट मनोज जोशी ने आजतक डॉट कॉम संग बातचीत में कहा कि कल उनकी स्थिति खराब थी, पर आज उनकी हालत में सुधार है. 

टीना घई ने शेयर की थी पोस्ट 
पॉपुलर एक्ट्रेस टीना घई ने गूफी को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक्टर तकलीफ में हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्लीज सभी उनकी अच्छी हेल्थ के लिए प्रार्थना कीजिए. एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद गूफी के फैंस उनके लिए परेशान नजर आए थे. पर अब फैन्स ने गूफी का हेल्थ अपडेट जानकर राहत की सांस ली है.  

Advertisement

इंजीनियरिंग छोड़कर बने एक्टर
78 साल गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे. इंजीनियरिंग छोड़कर वो एक्टिंग में करियर बनाने मुंबई आए. शुरुआती दिनों में उन्होंने मॉडलिंग की. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. हिंदी सिनेमा के साथ उन्होंने टेलीविजन पर भी एक्टिंग का जलवा दिखाया. एक्टर ने 'महाभारत', 'अकबर बीरबल', 'सीआईडी' और 'राधा कृष्णा' जैसे तमाम शोज किए, लेकिन, उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' से मिली. 'महाभारत' में शकुनी मामा का रोल निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गए थे. आज भी लोग उन्हें उनकी असली नाम की जगह शकुनी मामा के नाम से जानते हैं. 

टेलीविजन शोज के अलावा वो 'दावा', 'सुहाग', 'देश परदेस' और 'घूम' जैसी मूवीज में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वो एक प्रोड्यूसर भी हैं. उनकी शादी पेखा पेंटल से हुई थी. 1993 में एक्टर की पत्नी का निधन हो गया था. फैन्स अभी भी गूफी पेंटल के लिए दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर हॉस्पिटल से घर वापस आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement