बिग बॉस के घर में अब तक का सबसे बड़ा महायुद्ध आज देखने को मिलेगा. कल के एपिसोड में कुशाल को एंडी के साथ मारपीट करने की कोशिश की वजह से घर से निष्कासित करने का फैसला लिया गया था. गौहर ने भी कुशाल के साथ जाने का फैसला लिया . कुशाल ने कहा कि वे घर से जाने से पहले एंडी को पीटकर जाएंगे.
इस बीच इस सारे हो-हल्ले से अरमान पक चुके थे और वे कह रहे थे कि पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही आदमी की आवाज यहां सुनाई दे रही है. कुशाल के एंडी को मारने की बात कहने पर अरमान एंडी के बचाव में आगे आ गए और उन्होंने अपनी आस्तीनें ऊपर चढ़ाते हुए कहा कि कोई एंडी को हाथ लगाकर दिखाए.
वहीं, प्रत्यूषा को एंडी ने बैंगन कहा था तो उन्होंने उसी तरह काम भी किया. माहौल को गर्म होता देख वे भी एंडी से झगड़ने के लिए आगे आ गईं. गौहर ने इस झगड़े में सबको घसीटना शुरू कर दिया. अब देखना यह है कि गौहर और कुशाल घर से निकलने से पहले और क्या-क्या तूफान लाते हैं?