scorecardresearch
 

विशेष कड़ी के साथ खत्म होगा 'महाभारत'

पौराणिक महाकाव्य 'महाभारत' पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक का समापन शनिवार को एक घंटे की विशेष कड़ी के साथ होगा. धारावाहिक में इस समय चल रहा कुरुक्षेत्र का युद्ध मंगलवार की कड़ी के साथ खत्म होगा.

Advertisement
X
महाभारत
महाभारत

पौराणिक महाकाव्य 'महाभारत' पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक का समापन शनिवार को एक घंटे की विशेष कड़ी के साथ होगा. धारावाहिक में इस समय चल रहा कुरुक्षेत्र का युद्ध मंगलवार की कड़ी के साथ खत्म होगा.

Advertisement

संजय का किरदार निभा रहे अजय मिश्रा का कहना है कि धारावाहिक की शूटिंग उनके लिए काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा. अनूप ने एक बयान में कहा, 'मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि मेहनत का फल मीठा होता है. कार्यशालाएं, अभिनय प्रशिक्षण, संवाद अदायगी और भाषा की कक्षाएं और भारी भरकम परिधान पहनना आदि सब कुछ एक दूसरे के सहयोग से हुआ. मैंने एक भव्य पौराणिक धारावाहिक में इतने महत्वपूर्ण किरदार को निभाने से ज्यादा और कुछ नहीं मांगा था.'

भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स लखनऊ से प्रशिक्षित अजय इस बात से बेहद खुश है कि धारावाहिक ने उन्हें पहचान दी.

उन्होंने कहा, 'मैंने संजय के चरित्र के साथ न्याय करने के लिए काफी मेहनत की. अनूप सिंह के साथ मेरे संबंध वास्तव में वैसे ही हैं, जैसे पर्दे पर हैं. मैं उन्हें असल में भी महाराज संबोधित करता हूं. महाभारत का अंत मेरे लिए दुखद है.'

Advertisement
Advertisement