महाभारत (Mahabharata) में युधिष्ठिर की भूमिका निभा कर लोकप्रियता पाने वाले एक्टर रोहित भारद्वाज (Rohit Bhardwaj) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. काफी समय से रोहित भारद्वाज छोटे पर्दे से दूरी बनाये हुए थे. रोहित टीवी शोज में क्यों नजर नहीं आ रहे थे. अब इसकी वजह भी पता चल चुकी है. असल में एक्टर की निजी जिंदगी में काफी कुछ गड़बड़ चल रहा था, जिसका असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा है.
टूटने की कगार पर एक्टर की शादी
रोहित भारद्वाज के फैंस को जानकर दुख होगा कि एक्टर की मैरिड लाइफ में कई परेशानियां चल रही हैं. रोहित भारद्वाज की शादी टूटने के कगार पर है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि 2017 में इंडोनेशिया ट्रिप से वापस आने के बाद उनके और उनकी वाइफ पूनम के बीच काफी झगड़े होने लगे थे.
महाभारत एक्टर का कहना है कि शादी के बाद से ही पूनम और उनके बीच कुछ ठीक नहीं रहा. पर इंडोनेशिया ट्रिप से लौटने के बाद दोनों के बीच क्लेश कुछ ज्यादा बढ़ गया. बढ़ती दूरियों के बीच बात तलाक तक पहुंच गई और रोहित पिछले चार साल से पत्नी के बिना अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं. पूनम-रोहित के तलाक में अभी लगभग 2 महीने का समय लगने वाला है.
Rashami Desai कर रहीं Umar Riaz को डेट! रिलेशनशिप स्टेटस पर तोड़ी चुप्पी
बेटी से भी नहीं मिल पाये
अफसोस की बात ये है कि पूनम के साथ रिश्ते में आई दूरियों की वजह से वो अपनी बेटी से भी दूर हो गये हैं. पूनम और रोहित की 10 साल की एक बेटी है, जो अपनी मां के साथ दिल्ली में रहती है. दो साल से रोहित ने अपनी बेटी की शक्ल नहीं देखी. बेटी से ना मिलने का दर्द क्या होता है. ये सिर्फ एक पिता ही समझ सकता है.
पर्सनल लाइफ की इन उलझनों के बीच रोहित की प्रोफेशनल लाइफ खराब हो रही है. पर उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे.