भगवान शिव के जीवन पर लगातार नए अंदाज में रोशनी डालता पौराणिक शो देवों के देव...महादेव अब परदे पर सबसे बड़ी लड़ाई को सामने ला रहा है. 27 अक्तूबर के महाएपिसोड में महादेव और महाकाली आमने-सामने होंगे.
कहानी में अघोरा का रूप महादेव और पार्वती का मानवीय रूप महाल्सा सुदेश बेरी अभिनीत मल्ला-मनी को चुनौती देता है. युद्ध में मनी महाल्सा (पार्वती) से मुक्ति की मांग करता है और वह तुंरत उसका वध कर देती हैं. इस पर मनी महाकाली का आह्वान करता है और उन्हें अपनी सुरक्षा करने के वादे की याद दिलाता है.
यह युद्ध महायुद्ध बन जाता है और महाकाली अघोरा के खिलाफ आक्रोश में आ जाती हैं. इस पर महादेव अपने असली रूप में आ जाते हैं और महाकाली को चुनौती देते हैं लेकिन वह नहीं रुकतीं. फिर वे क्रोध में महादेव को निगल लेती हैं. पार्वती इसके बाद अपने विधवा रूप में धूमवती के पास जाती हैं. आगे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है औऱ यही बात तो महादेव को धार्मिक धारावाहिकों की दौड़ में सबसे आगे ले जाती है.