scorecardresearch
 

महादेव को चुनौती देंगी महाकाली

भगवान शिव के जीवन पर लगातार नए अंदाज में रोशनी डालता पौराणिक शो देवों के देव...महादेव अब परदे पर सबसे बड़ी लड़ाई को सामने ला रहा है. 27 अक्तूबर के महाएपिसोड में महादेव और महाकाली आमने-सामने होंगे.

Advertisement
X
महादेव और महाकाली आमने-सामने
महादेव और महाकाली आमने-सामने

भगवान शिव के जीवन पर लगातार नए अंदाज में रोशनी डालता पौराणिक शो देवों के देव...महादेव अब परदे पर सबसे बड़ी लड़ाई को सामने ला रहा है. 27 अक्तूबर के महाएपिसोड में महादेव और महाकाली आमने-सामने होंगे.

Advertisement

कहानी में अघोरा का रूप महादेव और पार्वती का मानवीय रूप महाल्सा सुदेश बेरी अभिनीत मल्ला-मनी को चुनौती देता है. युद्ध में मनी महाल्सा (पार्वती) से मुक्ति की मांग करता है और वह तुंरत उसका वध कर देती हैं. इस पर मनी महाकाली का आह्वान करता है और उन्हें अपनी सुरक्षा करने के वादे की याद दिलाता है.

यह युद्ध महायुद्ध बन जाता है और महाकाली अघोरा के खिलाफ आक्रोश में आ जाती हैं. इस पर महादेव अपने असली रूप में आ जाते हैं और महाकाली को चुनौती देते हैं लेकिन वह नहीं रुकतीं. फिर वे क्रोध में महादेव को निगल लेती हैं. पार्वती इसके बाद अपने विधवा रूप में धूमवती के पास जाती हैं. आगे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है औऱ यही बात तो महादेव को धार्मिक धारावाहिकों की दौड़ में सबसे आगे ले जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement