scorecardresearch
 

मुंबई के श्याम बने 'डांस इंडिया डांस-4' के विनर

मुंबई के श्याम यादव (17) डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस-4' के विजेता चुन लिए गए हैं. बतौर विजेता वह अपने साथ 'सुनहरी तकदीर की टोपी' घर ले गए. श्याम ने एक चमचमाती मारुति सेलेरियो कार भी जीती. इसके साथ ही उन्होंने जी टीवी के साथ तीन साल का एक करार भी किया है.

Advertisement
X
डांस इंडिया डांस के विनर श्‍याम यादव
डांस इंडिया डांस के विनर श्‍याम यादव

मुंबई के श्याम यादव (17) डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस-4' के विजेता चुन लिए गए हैं. बतौर विजेता वह अपने साथ 'सुनहरी तकदीर की टोपी' घर ले गए. श्याम ने एक चमचमाती मारुति सेलेरियो कार भी जीती. इसके साथ ही उन्होंने जी टीवी के साथ तीन साल का एक करार भी किया है.

Advertisement

शनिवार को रियलिटी शो की अंतिम कड़ी में फिल्‍म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के सितारे विद्या बालन और फरहान अख्तर मौजूद थे. इसके अलावा निर्णायकमंडल में मुदस्सर खान, श्रुति मर्चेट, फिरोज खान और 'ग्रैंडमास्टर' मिथुन चक्रबर्ती भी उपस्थित थे.

शो में अन्‍य दूसरे प्रतिभागियों के मुकाबले श्याम डांस के बॉलीवुड फॉर्म में सबसे बेहतरीन माने जाते हैं. रियलिटी शो की मेजबानी टीवी एक्‍टर जय भानुशाली और इशिता शर्मा ने की. करनाल के मनन सचदेवा शो के उपविजेता चुने गए.

इसके अलावा शो के टॉप फोर फाइनलिस्ट में पुणे के सुमेध मुदगलकर और कोलकाता के बिकी दास भी शामिल रहे. शो के इस चौथे सत्र का प्रसारण अक्टूबर 2013 में शुरू हुआ था.

Advertisement
Advertisement